अब फ्री में हांगकांग घूम सकते हैं आप


Sahitya Maurya
2023-02-03,18:52 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप भी फ्री में हांगकांग घूमने का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हांगकांग अपने सैलानियों को लगभग 50,0000 लाख फ्री टिकट देने जा रहा है।

हेल्लो हांगकांग कैंपेन

    कोरोना महामारी फैलने पर हांगकांग अपने देश में सैलानियों को आने पर माना कर दिया था, लेकिन अब विश्व के कई लोगों को 'हेल्लो हांगकांग कैंपेन' के तहत अपने देश में लगभग 50, 0000 लोगों को फ्री में आने का न्योता दे रहा है।

हांगकांग जाने का टिकट

    हांगकांग जाने के लिए अलगे 6 महीने में फ्री टिकट को बंटा जाएगा। यह टिकट मार्च से लेकर सितंबर 2023 तक दिया जाएगा। टिकट लकी डॉ, गेम्स और एक-पर एक-फ्री के माध्यम से बंटा जाएगा। Cathay Pacific, HK airlines और HK express फ्री टिकट देने वाले हैं।

हांगकांग की फेमस जगहें

    हांगकांग में आप एक से एक बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ओसियन पार्क, हांगकांग डिज्नीलैंड, शेनज़ीन के अलावा Victoria Peak जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सिम्फनी ऑफ लाइट्स

    अगर आपको हांगकांग की हसीन शाम को एन्जॉय करना है तो आपको सिम्फनी ऑफ लाइट्स का नज़ारा ज़रूर देखना चाहिए। शाम के समय यहां लाखों सैलानी नज़ारा देखने पहुंचते हैं।

ठहरने के लिए बेस्ट होटल

    हांगकांग में कम खर्च में ठहरना है तो आप ग्रीन ट्री अलायन्स, हांगकांग स्काई सिटी और मैरियट होटल में ठहर सकते हैं। इन होटलों में खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था होती है। चार्ज लगभग 5-6 हज़ार प्रति रात।

हांगकांग का लग्जरी होटल

    अगर आप हांगकांग की यात्रा में किसी लग्जरी होटल में ठहराना चाहते हैं तो फिर आप आसानी से ठहर सकते हैं। इसके लिए आप द रॉयल गार्डन, द अपर हाउस या Mandarin Oriental में ठहर सकते हैं। ये 5 स्टार होटल है।

हांगकांग में शॉपिंग की जगहें

    हांगकांग में घूमने और मस्ती धमाल करने के अलावा शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां मौजूद स्ट्रीट मार्केट में बहुत कम पैसे में एक से एक बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं।

ये फूड्स करें ट्राई

    हांगकांग में घूमने और मस्ती धमाल करने के अलावा अगर आप भारतीय खाना चाहते हैं तो स्ट्रीट मार्केट में कई भारतीय होटल भी है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com