दुबई के 8 फेमस हिन्दू मंदिर


Sahitya Maurya
2023-02-03,16:40 IST
www.herzindagi.com

    भारत के चर्चित और पवित्र मंदिर के बारे में आप जानते तो होंगे, लेकिन दुबई में मौजूद हिन्दू मंदिर के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए जानते हैं।

    दुबई में मौजूद इन हिन्दू मंदिर में सिर्फ हिन्दू धर्म के लोग ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी भारी संख्या में भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

श्री कृष्ण हवेली

    दुबई में मौजूद श्री कृष्ण हवेली को इस देश का सबसे प्राचीन और पवित्र मंदिर माना जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण लगभग 1858 में शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम इसका नीव रखा था।

शिव टेम्पल

    अल फहीदी में दुबई संग्रहालय के ठीक बगल में मौजूद शिव मंदिर है इस देश का एक फेमस हिन्दू मंदिर है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन यहां हजारों हिन्दू भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

शिरडी साईं बाबा

    आपको बता दें कि अल फहीदी में शिव मंदिर के बगल में भी फेमस शिरडी साईं बाबा का मंदिर स्थापित है। जो भी भक्त शिव मंदिर जाते हैं तो इस मंदिर में दर्शन के लिए ज़रूर पहुंचते हैं।

सिंधी गुरु दरबार

    कहा जाता है कि दुबई में मौजूद किसी हिन्दू मंदिर से सबसे अधिक भक्तों की भीड़ लगती है तो उसका नाम है सिंधी गुरु दरबार। यहां सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक दर्शन के लिए जा सकते हैं।

इस्कॉन दुबई

    दुबई में मौजूद इस्कॉन मंदिर इस देश का सबसे महत्पूर्ण हिन्दू मंदिर है। इस मंदिर प्रागण में घूमने के साथ-साथ यहां मौजूद फ़ूड कोट में भारतीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Baps हिंदू मंदिर

    दुबई में मौजूद baps हिंदू मंदिर स्वामीनारायण को समर्पित है। यह अबू धाबी में लगभग 94 किमी की दूरी पर मौजूद यह काफी फेमस मंदिर है।

दुबई जैन मंदिर

    दुबई में सिर्फ शिव मंदिर, गुरुद्वारा, लक्ष्मीनारायण ही नहीं बल्कि जैन मंदिर भी मौजूद है। यह भगवान विमलनाथ, भगवान पार्श्वनाथ और जैन धर्म के तीन सबसे प्रतिष्ठित तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ का घर है।

द हिन्दू टेम्पल

    दुबई में मौजूद द हिन्दू टेम्पल साल 2022 में हिन्दू भक्तों के लिए खोला गया था। यह पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत तरीके से भी निर्माण किया गया है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com