पाकिस्तान के फेमस गुरुद्वारे


Sahitya Maurya
2023-02-09,16:08 IST
www.herzindagi.com

    भारत में मौजूद चर्चित और फेमस गुरुद्वारा के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन पाकिस्तान में मौजूद प्रसिद्ध गुरुद्वारे के बारे में जानते हैं?

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब

    पाकिस्तान और भारत में मौजूद सबसे फेमस गुरुद्वारा का जिक्र होता है तो भारत-पाक सीमा पर मौजूद करतारपुर साहिब गुरुद्वारा नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह इतना प्रसिद्ध और पवित्र है कि यहां लाखों विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।

गुरुद्वारा डेरा साहिब

    पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद गुरुद्वारा डेरा साहिब पाकिस्तान के सबसे प्राचीन और सबसे फेमस गुरुद्वारा में से एक है। यहां भी हर महीने लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

गुरुद्वारा रोरी साहिब

    पाकिस्तान के अमीनाबाद में मौजूद गुरुद्वारा रोरी साहिब उन चुनिंदा गुरुद्वारों में शामिल है जिसे सिख समुदाय बेहद ही पवित्र स्थल मानते हैं। पाकिस्तान में मौजूद सिख समुदाय के लोग यहां हर समय हर धर्म की स्वागत में खड़ा रहते हैं।

गुरु नानक/नानका जन्म स्थान गुरुद्वारा

    यह पाकिस्तान के साथ-साथ भारत के लिए बेहद खास और बेहद ही पवित्र स्थल है। आपको बता दें कि यहां साल लाखों भारतीय दर्शन के लिए पहुंचते हैं।  भारतीय लोग वीजा लेकर यहां हर साल जाते हैं।

गुरुद्वारा बेरी साहिब

    पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सियालकोट में मौजूद गुरुद्वारा बेरी साहिब भी एक पवित्र स्थल माना जाता है।   कहा जाता है कि नानक देव इसी स्थान पर कुछ दिन विश्राम किया और फिर आगे बढ़े थे।

गुरुद्वारा शहीद भाई तारु सिंह

    पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद गुरुद्वारा शहीद भाई तारु सिंह एक छोटा लेकिन काफी फेमस गुरुद्वारा है। हालांकि यह भारत में इतना फेमस नहीं हैं, लेकिन लाहौर में बेहद फेमस है।

रणजीत सिंह समाधि

    वैसे तो यह रणजीत सिंह की समाधि है, पर यह गुरुद्वारा के रूप में भी फेमस है। आपको बता दें कि यह पवित्र स्थल पाकिस्तान के लाहौर शहर में मौजूद है। यह किला लाहौर और बादशाही मस्जिद के पास स्थित है।

गुरुद्वारा चोवा साहिब

    पंजाब प्रांत के झेलम जिले में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चोवा साहिब काफी प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि कुछ साल पहले ही इस भारतीय लोगों के लिए खोला गया था।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com