सर्दियों में इन जगहों पर घूमने जाएं


Bhagya Shri Singh
2022-02-07,10:49 IST
www.herzindagi.com

    सर्दी के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको कोई जगह समझ नहीं आ रही है, तो इन जगहों का प्लान बनाएं।

शिमला

    नेचुरल ब्यूटी से भरपूर शिमला में सर्दियों में अक्सर बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है।

क्या देखें शिमला में?

    शिमला में आप बर्फ से ढके पहाड़, देवदार के पेड़ और शाम के वक्त खूबसूरत सनसेट व्यू देख सकते हैं।

गोवा

    फन लविंग हैं और पार्टियों का शौक है तो सर्दियों में गोवा जरूर जाए। दिसंबर एंड पर यहां कई पार्टियां होती हैं।

क्या करें गोवा में?

    गोवा के साउथ बीचेज पर आप सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं वहीं नार्थ बीचेज पर आप दोस्तों संग गेदरिंग या पब में एन्जॉय कर सकते हैं।

मनाली

    हिमाचल प्रदेश का ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है। मनाली में जब बर्फ गिरती है तो ये ज्यादा सुंदर दिखता है।

मनाली में क्या करें?

    दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करने के लिए आप मनाली का रुख कर सकते हैं।

कच्छ

    अगर आप कुछ ऐतिहासिक जगह पर घूमना चाहते हैं तो गुजरात के कच्छ भी जा सकते हैं।

क्या करें कच्छ में?

    कच्छ में आप हड़प्पा की खुदाई में मिला कादिर द्वीप के अलावा भी कई जगहें घूम सकते हैं।

अहमदाबाद से कच्छ की रोड ट्रिप

    गुजरात की खूबसूरती को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो अहमदाबाद से कच्छ की 8 घंटे की रोड ट्रिप प्लान करें।

दार्जलिंग

    चाय के बागन के लिए फेमस दार्जलिंग में सर्दियों के मौसम में ऑरेंज फेस्टिवल होता है। यहां आप इस जगह के कल्चर की पूरी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं।

द्वाकी

    असम का खूबसूरत हिल स्टेशन है शिलांग का द्वाकी। अगर आप नेचर लवर हैं तो सर्दियों के मौसम में यहां जरूर आएं।

ऋषिकेश

    सर्दियों के मौसम में ऋषिकेश में आप बंगी जंपिंग के अलावा कई मंदिर और आश्रमों में सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ