विश्व के 7 प्रसिद्ध और डरावने ज्वालामुखी
Sahitya Maurya
2023-01-23,14:03 IST
www.herzindagi.com
विश्व कई देशों में ऐसे कई ज्वालामुखी मौजूद है जिसे देखकर हर व्यक्ति कई मिनट के लिए हैरान में पड़ जाता है। इन ज्वालामुखी में धधकती आग हैरान कर देती है।
पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी
कहा जाता है कि यह फेमस यह ज्वालामुखी मैक्सिको सिटी से 70 किलोमीटर की दुरी पर है जिसकी ऊंचाई करीब 5,452 मीटर है। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
विसुवियस ज्वालामुखी
जब भी ज्वालमुखी का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले विसुवियस का ही नाम लिया जाता है। यह ज्वालामुखी इटली के कैम्पानिया क्षेत्र की नैपल्स खाड़ी में मौजूद है। कहा जाता है कि इस ज्वालमुखी के विस्फोट से लगभग 300 लोगो की भयानक तरीके से मौत हो गई थी।
येलोस्टोन ज्वालामुखी
दुनिया का सबसे भयंकर सक्रीय ज्वालामुखी का जिक्र किया जाता है तो अमेरिका में मौजूद येलोस्टोन ज्वालामुखी का नाम ज़रूर लिया जाता है। कहा जाता है कि अगर यह फटेगा तो तबाही ला सकता है।
कैम्पि फ्लेग्रेई ज्वालामुखी
इटली में मौजूद कैम्पि फ्लेग्रेई ज्वालामुखी को पूरी दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी माना जाता है। कहा जाता है कि इस ज्वालामुखी से लगभग 60 लाख लोग प्रभावित हुए थे।
नेवादो डेल रुइज़ ज्वालामुखी
कोलंबिया में मौजूद नेवादो डेल रुइज़ ज्वालामुखी एक ऐसा ज्वालामुखी है जो हर समय आग उगलते रहता है। कहा जाता है कि जब आखरी बार फटा तो कई हज़ार लोग मारे गए थे।
परिकटीन ज्वालामुखी
मैक्सिको में मौजूद परिकटीन भी दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी में से एक है। माना जाता है कि इस इलाके में ऐसे छोटे-छोटे कई ज्वालामुखी मौजूद है।
सांता मारिया ज्वालामुखी
ग्वाटेमाला शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद सांता मारिया ज्वालामुखी में लगभग 1902 के आसपास विस्फोट हुआ था और इसमें लगभग 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग प्रभावित हुए थे।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें https://www.herzindagi.com/amp-stories