मां दुर्गा के प्रसिद्ध मंदिरों का करें दर्शन
Smriti Kiran
2023-03-12,11:51 IST
www.herzindagi.com
हिंदु धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व है। नौ दिन के इस फेस्टिवल में अगर आप दुर्गा मां के मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो आइए जानें माता के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में-
वैष्णो देवी मंदिर
जम्मु कश्मीर में पहाड़ पर बना यह मंदिर बेहद प्राचीन और मान्यताओं से भरा हुआ है। इस मंदिर में सालोंभर श्रद्धालुओं की बीड़ रहती है।
दक्षिणेश्वर मंदिर
कोलकाता में स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर का निर्माण 1855 में हुआ था। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है, जिसकी मान्यता बहुत पुरानी है।
करणी माता मंदिर
राजस्थान के बीकानेर में स्थित करणी माता मंदिर अति प्रचीन है। यहां खूब चूहें हैं, लेकिन चूहे की वजह से यहां बदबू नहीं आती है।
दंतेश्वरी मंदिर
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में माता सती का दांत गिरा था, इसी कारण इसका नाम दंतेश्वरी मंदिर पड़ा। लगभग 125 सालों से यह मंदिर लकड़ी से बने 24 स्तंभों पर खड़ा है।
कामाख्या मंदिर
मान्यता के अनुसार असम की राजधानी गोवहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर में माता सती का योनि गिरा था, जिससे शक्तिपीठ की उत्पत्ति हुई।
ज्वाला देवी मंदिर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बना ज्वाला देवी का मंदिर माता के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।
श्रीसंगी कलिका मंदिर
कर्नाटक में स्थित माता का यह मंदिर बेहद प्राचीन होने के साथ ही काफी प्रसिद्ध है। यह मंदिर माता काली को समर्पित है।
आप भी दुर्गा माता के इन मंदिरों का दर्शन करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com