ईको फ्रेंडली जगह पर कुछ लम्हें बिताना चाहते हैं तो भारत में मौजूद ये 5 ईको फ्रेंडली रिजॉर्ट्स हैं अच्छा विकल्प। आइए इनके बारे में जानें
#1
कलमतिया संगम
लोकेशन: अल्मोड़ा
यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 14 एकड़ में फैला है।यहां सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। रिजॉर्ट के रेस्तरां में ताज़ी सामग्री से बने शानदार शाकाहारी व्यंजन भी मिलते हैं
#2
स्वरस्वरा गोकर्ण रिजॉर्ट
लोकेशन: कर्नाटक
26 एकड़ के बगीचे और पहाड़ियों के बीच मौजूद स्वस्वर गोकर्ण रिजॉर्ट पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है। यहां आयुर्वेद और योग दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है
#3
कोकोनट लगून रिजॉर्ट
लोकेशन: कुमारकोम
30 एकड़ में बने, केरल के प्राचीन हवेली नूमा इस रिजॉर्ट को नहरों के आस-पास बसाया गया है। यहां नारियल के बहुत सारे पेड़ हैं और खाने में भी नारियल से बने कई तरह के पकवान परोसे जाते हैं
#4
हैवलॉक आइलैंड रिजॉर्ट
लोकेशन: अंडमान
समुद्र तट, धान के खेतों, केले के बागानों से घिरा हैवलॉक रिजॉर्ट अदभूत दिखता है। यह अंडमान द्वीप समूह में एकमात्र 5 स्टार रिजॉर्ट है। यहां रंगीन तितलियां और कई किस्म के पक्षि भी देखनो को मिलती है
#5
बनासुरा हिल रिजॉर्ट
लोकेशन: वायनाड
35 एकड़ में फैला यह रिजॉर्ट समुद्र तल से 3200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां तकरीबन सौ से अधिक तरह के बांस की खेती देखने को मिलती है और एक चिड़ियाघर भी है
ट्रिप को शादनदार बनाने के लिए जब रिजॉर्ट या होटल की बुकिंग करा रहे हों तो इन 5 ईको फ्रेंडली रिजॉर्ट्स को एक बार जरूर याद कर लें। ऐसे ही और ट्रेवल आइडियाज और टिप्स के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।