मालदीव: ऐसे प्लान करें बजट फ्रेंडली ट्रिप
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
मालदीव वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो इसकी तैयारी कुछ महीनों पहले ही करें ताकि आप बजट में फुल एन्जॉय कर पाएं।
बजट सेट करें
मालदीव वेकेशन के लिए एक बजट सेट करें और उसके लिए सेविंग्स रखें। जब आप जाने का प्लान करें, तो उस दौरान अपने पास सेविंग्स के अलावा भी इमरजेंसी फंड रखें।
दिन तय करें
मालदीव वेकेशन कितने दिन का होगा पहले यह तय करें। कम से कम 4-5 ट्रैवल एजेंट से पैकेज की जानकारी लें।
ऑफ सीजन में जाएं मालदीव
बजट में मालदीव वेकेशन के लिए ऑफ सीजन यानी अप्रैल से जून के महीने चुनें।
ऐसे करें फ्लाइट्स बुकिंग
3-4 महीने पहले ही अपनी मालदीव वेकेशन के लिए एयर टिकट बुक करें। इससे काफी पैसे बच जाएंगे।
होटल ऐसे करें बुक
मालदीव में प्राइवेट और लोकल दोनों तरह के आईलैंड हैं। लोकल आईलैंड सस्ते हैं और प्राइवेट आईलैंड महंगे हैं।
मालदीव प्राइवेट आईलैंड
प्राइवेट आईलैंड काफी लग्जरी और महंगे होते हैं, यहां आपको सारी सुविधाएं मिल जाती हैं।
पब्लिक आईलैंड करें बुक
बजट में मालदीव वेकेशन के लिए पब्लिक आईलैंड में होटल बुक करें।
ट्रांसपोर्टेशन
मालदीव में एक द्वीप से दूसरे द्वीप पर जाने के लिए स्पीड बोट किराए पर लेते हैं जो महंगी हो सकती हैं।
लोकल ट्रांसपोर्ट लें
बजट में मालदीव में घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। इसके लिए आपको 70 से 250 रुपये तक देने होंगे।
वॉटर एक्टिविटीज
मालदीव में वॉटर एक्टिविटी काफी महंगी हैं। 9000 रुपये से 70 हजार रुपये तक की एक्टिविटीज मालदीव में होती हैं।
कस्टमाइज पैकेज लें
किसी लोकल व्यक्ति से सलाह लेकर बजट के हिसाब से वॉटर एक्टिविटी चुनें।
ये एक्टिविटी कर सकते हैं एन्जॉय
मालदीव में आप जेट स्कीइंग, फ्लाईबोर्डिंग, बनाना बोटिंग, काइट सर्फिंग, डाइविंग और स्नॉर्कलिंग कर सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ