दिल्ली के मजनू का टीला से जुड़ी रोचक बातें


Megha Jain
2023-03-15,15:11 IST
www.herzindagi.com

    दिल्ली में कई फेमस जगहें हैं। यहां पर फेमस के साथ-साथ कई एतिहासिक जगहें भी हैं। जिनमें से एक मजनू का टीला भी है। यहां हर मौसम में भीड़ लगी रहती है। आइए, आपको भी इस जगह के बारे में रोचक बातें बताते हैं -

इनसे जुड़ा है इतिहास

    ये जगहें 15वीं शताब्दी से जुडा़ हुआ है। इस जगह का इतिहास सिकंदर लोदी और सिख गुरु नानक देव से जुड़ा हुआ है।

कैसे पड़ा मजनू का टीला नाम

    गुरु नानक देव जी एक सूफी फकीर से मिले थे जो मूलत ईरान का रहने वाला था। वो टीले पर रहता था और उसे मजनू कहके पुकारा जाता था। तभी से इसका नाम मजनू का टीला पड़ गया।

बना हुआ है गुरुद्वारा

    उस मजनू को गुरु नानक का आशीर्वाद प्राप्त था। जिस जगह उसे आशीर्वाद मिला था। उस जगह पर एक गुरुद्वारा भी बना हुआ है।

कब बना था गुरुद्वारा

    दिल्ली में मौजूद ये गुरुद्वारा 1980 में बनवाया गया था। कॉम्पलेक्स के अंदर पहला गुरुद्वारा बघेल सिंह के द्वारा बनवाया गया था।

बैसाखी होती है सेलिब्रेट

    मजनू की टीला गुरुद्वारा नॉर्थ दिल्ली में है। ये यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है। पूरनमासी के दिन गुरुद्वारा में बैसाखी सेलिब्रेट की जाती है।

आउटफिट्स मिलते हैं

    मजनू का टीला में हर रविवार एक पटरी मार्केट लगती है। यहां आउटफिट्स से लेकर शूज गर्ल्स और बॉयज के लिए कई आइटम सही दामों पर मिलती हैं।

मिलता है खाना

    यहां आने वाले चाइनीज फूड का लुत्फ जरूर उठा सकते हैं और युवाओं के मजनू के टीला में आने की ये एक बड़ी वजह है।

    अगर आप भी मजनू का टीला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, उससे जुड़े ये रोचक बातें जरूर जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com