बजट में प्लान करें मालदीव की ट्रिप
Ankita Bangwal
2023-02-01,18:43 IST
www.herzindagi.com
अरे सुनिए, क्या आप भी मालदीव्स जाने का प्लान कर रहे हैं? अगर बजट में मालदीव्स जाना चाहें तो इस आर्टिकल को पढ़कर टिप्स बना लें।
ऐसे करें फ्लाइट्स बुकिंग
सबसे पहला जो काम आपको करना है वो फ्लाइट बुक करना है। अगर आप पहले से टिकट बुक कर लेते हैं तो आप अपने खर्चे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रिप के लिए बुकिंग 3-4 महीने पहले करने से आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा।
होटल और एकोमोडेशन ऐसे करें बुक
मालदीव ऐसी जगह है, जहां प्राइवेट और लोकल दोनों तरह के आईलैंड हैं। प्राइवेट आईलैंड में आपको सारी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। यहां के रिजॉर्ट काफी महंगे होते हैं, चूंकि यह आपकी बजट ट्रिप है तो आप प्राइवेट की जगह पब्लिक आईलैंड में होटल बुक करें।
ट्रांसपोर्टेशन
पर्यटक आमतौर पर मालदीव में एक द्वीप से दूसरे द्वीप पर जाने के लिए स्पीड बोट किराए पर लेते हैं। स्पीड बोट महंगी हो सकती हैं। इसलिए आप कोशिश करें कि मालदीव में घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का सहारा लें।
ऐसे करें बजट में वॉटर एक्टिविटी
वॉटर एक्टिविटी के लिए बुकिंग करने से पहले वहां लोकल्स से पूछ लें। इस तरह से आप पैसा बचा सकते हैं। ध्यान रखें कि वह वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी आमतौर पर महंगी होती हैं। 9000 रुपये से 70 हजार रुपये तक की एक्टिविटीज मालदीव में होती हैं, इसलिए अपने बजट के हिसाब से वॉटर एक्टिविटी चुनें।
खाने-पीने पर करें ध्यान से खर्च
खाने के लिए अपने रिजॉर्ट की जगह लोकल मार्केट्स को एक्सप्लोर करें। आपको काफी फर्क मिलेगा। कई सारे फूड आइटम्स, ड्रिंक्स आपको लोकल मार्केट में ज्यादा आसानी से और कम कीमत में मिलेगी।
लोकल आईलैंड को करें एक्सप्लोर
जब मालदीव आए हैं, तो क्यों न यहां की लोकल चीजों से भी रूबरू हुआ जाए? अपने रिजॉर्ट से बाहर निकलकर 1-2 दिन यहां के लोकल आइलैंड को भी एक्सप्लोर करें।
स्थानीय जगहों से करें खरीदारी
मालदीव्स में महंगी जगहों से शॉपिंग करने की बजाय़ लोकल मार्केट्स को एक्सप्लोर करें। ऐसी जगहों पर अच्छी तरह बार्गेनिंग हो सकती हैं। इसके साथ ही कई विकल्प नजर आते हैं।
अब बताइए कैसी लगी आपको यह प्लानिंग? जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें Herzindagi.com