नोएडा में मौजूद मज़ेदार जगहों की लिस्ट
Shadma Muskan
2023-01-27,17:26 IST
www.herzindagi.com
नोएडा की नाइटलाइफ देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां कई ऐसे वीकेंड स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर डांसिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस्कॉन मंदिर
नोएडा के पास स्थित एक खूबसूरत मंदिर है, जिसका नाम इस्कॉन है। यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अंग्रेजों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आती है। बता दें कि इसे श्री राधा पार्थसारथी मंदिर भी कहा जाता है, जिसकी भव्यता वास्तुकला की एक अच्छी मिसाल भी है।
वर्ल्ड्स ऑफ वंडर
जब भी आप नोएडा के बेस्ट प्लेसेस की बात की जाती है, तो इसमें वर्ल्ड्स ऑफ वंडर का नाम जरूर शामिल किया जाता है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको यकीनन यहां बहुत मजा आने वाला है।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया
अगर आप मॉल घूमने की शौकीन हैं, तो आप नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को वीकेंड पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह नोएडा का सबसे बड़ा मॉल है, जो 2 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है। यहां आप शॉपिंग करने के साथ-साथ कई सारी मजेदार गतिविधियां कर सकती हैं।
स्नो वर्ल्ड
यह नोएडा का सबसे फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक है। सर्दियों में मनाली जाने से अच्छा है कि आप इस जगह को एक्सप्लोर करें क्योंकि यहां आपको स्कीइंग करने का मौका मिलेगा। आर्टिफिशियल इग्लू भी मिल जाएगा, जहां आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ तस्वीरें भी ले सकती हैं।
किडझानिया
किडज़ानिया एक अनोखा और मस्ती से भरा हुआ इनडोर थीम पार्क है, जो बच्चों को आज के जमाने के वेन्यूज पर एक्साइटिंग एक्टिविटी के माध्यम से प्रेरित और शिक्षित करता है। आप यहां अपने बच्चों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं।
द ग्रैंड वेनिस मॉल
यहां आप शॉपिंग के साथ-साथ कई तरह की मजेदार एक्टिविटी कर सकते हैं। अगर आप फिल्म देखने या दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको सब कुछ मिलेगा।
द तंदूरी विलेज
आप नोएडा 18 सेक्टर में मौजूद द तंदूरी विलेज को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह विलेज नोएडा का सबसे फेमस रेस्तरां हैं, जहां आप वेज से लेकर नॉन वेज जैसे- भरवा तंदूरी आलू, रारा गोश्त, तंदूरी मशरूम, चिकन कीमा डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com