दुनिया के सबसे महंगे घर हैं ये


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,22:58 IST
www.herzindagi.com

    क्या आप दुनिया के सबसे महंगे घरों के बारे में पता है? चलिए, हम दुनिया के ऐसे घरों के बारे में जानते हैं।

बकिंघम पैलेस

    ब्रिटेन के शाही परिवार का यह महल 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का है। यानी कि कुल 3,727 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा।

एंटीलिया

    मुकेश अंबानी का घर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि 1,491 हजार करोड़ रुपए का है। 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना ये घर मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है।

भूकंप रोधी है एंटीलिया

    एंटीलिया में 27 फ्लोर हैं। हेलीपैड है, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, जिम है। ये घर रिक्टर स्केल पर 8 मैग्निट्यूड वाले भूकंप को भी झेल सकता है।

विला लियोपोल्डा

    फ्रांस में मौजूद इस विला के ओनर गिआनी और मारेला एग्नेली थे। इसके बाद 1987 से ये लिली साफ्रा का है जिसे अपने पति की मौत के बाद ये घर मिला था। इस 50 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी में सभी सुख सुविधाएं मौजूद है

विला लेस क्रेड्रेस

    फ्रेंच रिवेरिया में मौजूद इस बेहद आलीशान घर को 1830 में बेल्जियम के राजा ने ही बनवाया था। अब इसके मालिक इतालवी बेवरेज मैग्नेट डाविद कैम्पारी हैं।

फोर फेयरफील्ड पॉन्ड

    न्यूयॉर्क में बने इस घर का एरिया 63 एकड़ है। घर में 29 बेडरूम, 39 बाथरूम, बास्केटबॉल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, टेनिस कोर्ट और 3 स्विमिंग पूल्स हैं।

एलिसन एस्टेट

    इस 23 एकड़ में फैले जापानी स्टाइल एस्टेट में 10 बिल्डिंग, 1 मैन मेड लेक, 1 टी-हाउस, 1 बाथ हाउस, कोई पॉन्ड आदि सब कुछ है।

पलाजो डि अमोरे

    इस घर की कीमत 195 मिलियन डॉलर है। इस घर का एरिया 53000 स्क्वेयर फीट है।

पलाजो डि अमोरे की फैसिलिटी

    इस घर में 12 बेडरूम, 23 बाथरूम, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, थिएटर, पानी के झरने, रिफ्लेक्टिंग पूल, गैराज, पार्टी पैड और रिवॉल्विंग डांस फ्लोर, बॉलरूम भी मौजूद हैं।

वार्नर एस्टेट

    इस घर की कीमत 170 मिलियन डॉलर है। कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स इलाके में मौजूद ये घर 8 एकड़ के इलाके में स्थित है।

सेवन द पिनेकल

    इस घर की कीमत 155 मिलियन डॉलर है। अमेरिका के मोंटाना में एड्रा और टिंबर बैरोन का ये घर येलोस्टोन क्लब का एक हिस्सा है।

जिनाडू 2.0

    इस घर की कीमत 150 मिलियन डॉलर है। बिल गेट्स इसी घर में रहते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें