इन 5 लकड़ि‍यों का इस्तेमाल न करें, होगा नुकसान


Pooja Sinha
2023-02-06,20:08 IST
www.herzindagi.com

    शायद ही ऐसा कोई घर हो, जिसमें लकड़ी का कोई सामान ना हो। घर के दरवाजे, खिड़कियों से लेकर फर्नीचर का सामान भी लकड़ी से तैयार किया जाता है। घर को डेकोरेट करने के लिए भी लकड़ी की आइटम्स की मदद ली जाती है।

    लकड़ी का एक बड़ा प्रभाव हमारे घर व जीवन पर पड़ता है। इसलिए, घर के लिए सही लकड़ी का चयन करना भी बेहद जरूरी है। ऐसी कुछ लकड़ियां होती हैं, जिन्हें वास्तु के अनुसार घर में इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है।

    वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज कुछ ऐसी ही लकड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए-

रबर के पेड़ की लकड़ी

    इस पेड़ से दूध जैसा व्हाइट पदार्थ निकलने लगता है। जब रबर का पेड़ बड़ा हो जाता है तब यह देखने में काफी सुंदर लगता है। लेकिन घर में इस लकड़ी से बने फर्नीचर का इस्तेमाल करने से कई असाध्य रोग आने की संभावना बढ़ जाती है।

चंदन की लकड़ी

    घर के दरवाजों से लेकर फर्नीचर तक इस लकड़ी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे घर में ओवर एनर्जी हो जाती है। हालांकि, घर में मंदिर या फिर कोई धार्मिक मूर्ति बनाना के लिए इस लकड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पीपल की लकड़ी

    ऐसा माना जाता है कि घर में कभी भी पीपल की लकड़ी को इस्तेमाल करने से आपको देव दोष लग सकता है। इतना ही नहीं, पीपल की लकड़ी कभी-कभी घर में नेगेटिव एनर्जी का कारण भी बन सकती है।

बड़ की लकड़ी

    दरअसल, बड़ की लकड़ी का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को पितृ दोष लग सकता है। इसलिए ऐसी लकड़ी से बने फर्नीचर व सामग्री का इस्तेमाल घर में नहीं करना चाहिए।

इमली की लकड़ी

    ऐसा कहा जाता है कि घर के जिस भी हिस्से में इमली की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, वहां पर नेगेटिव एनर्जी अपना प्रभाव बनाने लग जाती है। जिसके कारण लोगों को घर में एक अजीब सा डर लगने लगता है।

    इन लकड़ी को अपने घर में इस्तेमाल करने से परहेज करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com