पूजा के दैरान क्यों जलाई जाती है अगरबत्ती
Nikki Rai
2023-03-12,12:02 IST
www.herzindagi.com
आपने देखा होगा कि घर हो या मंदिर पूजा के दौरान अगरबत्ती जरूर जलाई जाती है। इसका अपना एक खास महत्व है। इसकी सुगंध से पूजा करने वाला व्यक्ति मैडीटेट हो जाता है और पूजा करने में उसका मन रम जाता है। आइए जानें इसके पीछे की वजह-
शुभ होता है
पूजा करते समय अगरबत्ती की महक से घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी देवता की पूजा करते समय अगरबत्ती जलाना शुभ होता है।
सकारात्मक ऊर्जा आती है
अगरबत्ती जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अगरबत्ती की महक से देवता भी प्रसन्न रहते हैं और उनकी कृपा परिवार पर बनी रहती है।
सुख-समृद्धि का प्रतीक
अगरबत्ती को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसलिए अगरबत्ती जलाना शुभ होता है। अगरबत्ती से निकलने वाले धुएं से हवा में मौजूद जीवाणु भी नष्ट हो जाते हैं, जो सेहत के लिए भी लाभदायक है।
अगरबत्ती के लिए शुभ दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में अगरबत्ती जलाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है। ऐसे में दिशा का ध्यान जरूर रखें।
बांस की अगरबत्ती अशुभ
धार्मिक शास्त्रों में बांस के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है। ऐसे में बांस की लकड़ी से बनी अगरबत्ती को जलाना अशुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में बांस को जलाया नहीं जाता।
घर में फ्रेशनेस आए
अगरबत्ती का धुआं जहां-जहां जाता है वहां-वहां उसकी खुशबू ठहर जाती है। इससे घर में फ्रेशनेस आती है।
दिमाग को शांत करे
घर में अगरबत्ती जलाने से सकारात्मकता आती है और इससे दिमाग को शांति मिलती है। ये आपके घर और बॉडी में ऊर्जा का संचार करता है।
आप भी घर में अगरबत्ती जलाकर ये फायदे ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com