कई ऐसे प्लांट्स होते हैं, जिन्हें उनकी टहनियों से या पत्तियों से भी उगाया जा सकता है। आइए आज हम जानेंगे बिना बीज के उगने वाले कुछ पौधों के बारे में। इन पौधों को आप भी आसानी से लगा सकते हैं।
गुलाब का पौधा
गुलाब के पौधे को आप उसकी टहनी कटिंग करके दूसरा पौधा उगा सकते हैं। मानसून सीजन में ऐसे पौधे जल्दी लग भी जाते हैं।
एलोवेरा प्लांट
एलोवेरा प्लांट को भी उसकी पत्तियों से उगा सकते हैं। इस सीजन में बिना बीज वाले पौधे आसानी से लगा सकते हैं। आप एक पौधे से कई पौधे उगा सकते हैं।
गुड़हल का पौधा
गुड़हल के पौधे को भी आप कटिंग करके लगा सकते हैं। इसकी टहनी को तिरछा काट कर दूसरे गमले में लगा सकते हैं। बारिश के सीजन में टहनी से यह पौधा आसानी से उग जाता है।
लहसुन
आप लहसुन को बिना बीज के भी उगा सकते हैं। उसके लिए इसकी कलियों को डायरेक्ट मिट्टी में डालें और थोड़ा ढककर रख दें। कुछ ही दिनों में इससे प्लांट निकल आएगा।
पुदीना
पुदीने के प्लांट को आप आसानी से घर में लगा सकते हैं। इसकी टहनियों को जगह-जगह बो दें। धीरे-धीरे उससे जड़ें निकलने लगेगी और प्लाट बन जाएगा।
अदरक
आप अदरक को डायरेक्ट मिट्टी में डालकर पौधा उगा सकते हैं। इसे लगाने में ज्यादा पानी न दें और न ही मिट्टी ड्राई होने दें। खासतौर पर वैसे अदरक के टुकड़े का उपयोग करें, जिसमें कली हो।
आप भी बिना बीज के लगा सकते हैं ये पौधे। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com