घर में इन जगहों पर न रखें गंगाजल, जानें सही दिशा


Megha Jain
2023-02-20,14:06 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म में गंगाजल का बहुत महत्व है। इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ के दौरान किया जाता है और इस पवित्र जल को घर में छिड़का जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वास्तु में इसे रखने के लिए विशेष जगहें निर्धारित की गईं हैं। चलिए, वास्तु एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि इसे घर में रखते हुए किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है -

अंधेरे में न रखें

    गंगाजल को घर पर रखते हुए इस बात का ध्‍यान रखें कि इसे कभी भी अंधेरे स्थान पर ना रखें। इसे हमेशा ऐसे स्‍थान पर रखें जहां अच्छी-खासी रोशनी आती हो।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

    घर में गंगाजल रखते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखें। ऐसा माना जाता है कि गंगाजल पूजनीय होता है और जिसकी वजह से इसके आसपास गंदगी या पवित्रता नहीं होनी चाहिए।

न खाएं ये चीजें

    गंगाजल वाले स्थान के आस-पास कमरे में नॉनवेज नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही जिस कमरे में गंगाजल रखा हो वहां एल्‍कोहल भी नहीं पीना चाहिए।

आता है दुर्भाग्य

    ऐसा माना जाता है कि गंगाजल वाले स्थान पर नॉन-वेज या एल्कोहल खाने या पीने से दुर्भाग्य को बुलावा मिलता है। इसलिए, ऐसा न करें।

इस बात का रखें ध्यान

    गंगाजल का इस्‍तेमाल करने से पहले या पूजा स्‍थान से उसे निकालने से पहले हाथों को जरूर साफ करें। गंदे कपड़ों में या गंदें हाथों से इसका इस्‍तेमाल न करें।

प्लास्टिक बोतल में न रखें

    गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि प्लास्टिक की बोतल में रखा गंगाजल अशुभ होता है।

इसमें रखें गंगाजल

    गंगाजल को हमेशा तांबे, चांदी या शीशे के बोतल या बर्तन में भी रखें। ऐसा करना शुभ माना जाता है और उसकी पवित्रता बनी रहती है।

    अगर आप भी घर में गंगाजल रखते हैं तो, इन टिप्स को ध्यान में जरूर रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com