जब शाहरुख ने गौरी से कहा था 'चलो बुर्का पहनो'


Manisha Verma
2023-02-08,18:51 IST
www.herzindagi.com

    शाहरुख खान और गौरी खान की शादी के रिसेप्शन से जुड़ा एक किस्सा है। जब गौरी खान के रिश्तेदारों को लग रहा था कि उनका धर्म बदल दिया जाएगा।

शाहरुख- गौरी की शादी

    शाहरुख खान और गौरी खान ने साल 1991 में शादी रचाई थी।

कपल की मुलाकात

    1984 में एक पार्टी में शाहरुख ने पहली बार गौरी को देखा था और देखते ही दिल दे बैठे थे।

रिश्तेदार नही थे खुश

    एक मुस्लिम लड़का होने के कारण गौरी के रिश्तेदार काफी कुछ कह रहे थे। वह उनकी शादी से खुश नही थे।

रिसेप्शन में हुए थे सभी हैरान

    अपनी शादी के रिसेप्शन में शाहरुख खान ने गौरी को र्का पहनने कहा था।

रिश्तेदार हो गए थे हैरान

    ऐसे में उनके पुराने खयालात रखने वाले रिश्तेदार काफी ज्यादा हैरान हो गए थे।

क्यों कहा था शाहरुख ने ऐसा

    बता दें कि शाहरुख ने ऐसा केवल गौरी के रिश्तेदार को चिढ़ाने के लिए किया था।

क्यों नही किया धर्म परिवर्तन

    शाहरुख और गौरी एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं और कभी किसी ने भी एक दूसरे पर दबाव नहीं डाला है।

    आप स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com