हैंग हो रहे लैपटॉप को ऐसे करें ठीक


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,18:11 IST
www.herzindagi.com

    काम करते करते लैपटॉप हैंग होने लगता है, तो वाकई काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रैम है वजह

    लैपटॉप की रैम जितनी ज्यादा इस्तेमाल होगी उतनी ही इसमें हैंग की समस्या बढ़ेगी। हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर की खराबी से भी ये हैंग हो सकता है।

हैंग लैपटॉप के लिए टिप्स

    अगर आपका लैपटॉप भी हैंग कर रहा है तो इसे ठीक करने के लिए आप ये टिप्स अपना सकती हैं।

पावर जाम के कारण

    हैंग लैपटॉप को ज्यादा यूज करने से पावर जाम के कारण यह बार-बार हैंग होकर बंद हो सकता है।

लैपटॉप सर्विस करते रहें

    लैपटॉप को हैंग होने से बचाने के लिए नियमित रूप से इसकी सर्विसिंग करवाते रहें।

रीसायकल बिन के कारण हैंग

    लैपटॉप में डिलीट की गई फाइल्स रीसायकल बिन में जाकर स्टोर हो जाती हैं। ज्यादा लंबे समय तक इसे क्लियर ना करने से भी लैपटॉप हैंग होने लगता है।

रीसायकल बिन करें साफ

    लैपटॉप का रीसायकल बिन हर दिन डिलीट करती रहें। इससे भी लैपटॉप की हैंग की समस्या से निजात मिलेगी।

कई विंडो खोलने से होता है हैंग

    कई बार एक साथ ब्राउजर पर कई सारी फाइल्स खोलने से भी लैपटॉप हैंग होने लगता है।

कई सॉफ्टवेयर ना खोलें

    लैपटॉप में एक समय में केवल एक या दो सॉफ्टवेयर ही खोलें। इससे हैंग की समस्या नहीं आएगी।

एंटीवायरस करें यूज

    लैपटॉप में अच्छी क्वालिटी का एंटीवायरस जरूर डाउनलोड करें। इससे आपका सिस्टम हैंग से बचेगा और ठीक भी रहेगा।

एंटीवायरस का काम

    एंटीवायरस कई तरह के वायरस से आपके लैपटॉप को बचाता है। एंटीवायरस को बीच-बीच में अपडेट भी करना चाहिए।

कैशे करें

    क्लियर लैपटॉप इस्तेमाल करते वक्त डेली ब्राउजर हिस्ट्री और कैशे को क्लियर करें। इससे लैपटॉप हैंग होने से बचा रहता है।

ओरिजनल विंडो करें इस्तेमाल

    लैपटॉप में हमेशा ओरिजनल विंडो ही यूज करें नहीं तो विंडो करप्ट हो सकती है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ