Perfume की खाली बोतल को ऐसे करें इस्तेमाल


Megha Jain
2023-02-17,15:19 IST
www.herzindagi.com

    अक्सर घर में परफ्यूम की बोतल खाली होने पर उसे फेंक दिया जाता है। लेकिन, जिस तरह से खाली दूध के पैकेट, टेप के रोल और खाली सेल को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। उसी तरह से खाली परफ्यूम बोतल को भी दोबारा कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है -

पौधे लगाएं

    परफ्यूम की बोतल खाली होने पर उसमें पौधे लगाए जा सकते हैं। इसमें पौधे अच्छे भी दिखेंगे और आसानी से लगाए भी जा सकते हैं।

अगरबत्ती स्टैंड

    परफ्यूम की बोतल के ऊपर थोड़ी-सी धूप चिपकाने पर अगबत्ती धूप में आसानी से लग जाएगी और स्टैंड भी नहीं खरीदना पड़ेगा।

वास बनाएं

    आप खाली परफ्यूम की बोतल में फ्रेश फूल लगाएं और कमरे में फ्रेशनेस को एड करें। इससे आपका घर नेचुरली डेकोरेट हो जाएगा।

ज्वेलरी होल्डर

    आप खाली परफ्यूम की बोतल के अंदर नेकपीस और रिंग्स रख सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से पहले गर्म पानी और डिश लिक्विड की मदद से सुखा लें।

ऑयल बर्नर

    आप पुरानी परफ्यूम की बोतल में अच्छी खुशबू वाला ऑयल डालें और साथ में एक बाती लगाएं। इससे आपके घर की लाइटिंग खूबसूरत लगेगी और वो महकने लगेगा।

पेपर होल्डर की तरह करें इस्तेमाल

    खाली परफ्यूम की बोतल से पेपर होस्ल कर लेंगे तो आपका खर्च भी कम होगा और बोतल भी रियूज हो जाएगी। इसे पेपर होल्डर की तरह इस्तेमाल करने पर ये खूबसूरत दिखेगी।

टेरारियम

    परफ्यूम की खाली बोतल को टेरारियम बनाना एक अच्छा आइडिया है। इसमें कुछ पेबल्स, मिट्टी और प्लांट रखें और आपका टेरारियम तैयार है।

    आप भी इन टिप्स की मदद से परफ्यूम की खाली बोतल को फेंकने के बजाय इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com