बैंक खाते के बारे में ये 7 चीजें किसी से न करें शेयर
Smriti Kiran
2023-03-02,18:19 IST
www.herzindagi.com
ज्यादातर बैंक फ्रॉड उस केस में होते हैं, जब आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर करते हैं। आइए जानें फ्रॉड से बचने के लिए बैंक की क्या-क्या जानकारी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए।
कार्ड नंबर
अगर कोई आपसे आपके एटीम कार्ड का नंबर पुछे तो भूलकर भी न बताएं, चाहे वो बैंक वाले ही क्यों न हों। नंबर शेयर करने से पहले जांच जरूर कर लें।
सीवीवी
एटीम कार्ड के पीछे 3-4 नंबर का कोड लिखा होता है, जिसे भूलकर भी किसी से शेयर न करें। चाहे वो बैंक अधिकारी ही क्यों न हो।
ओटीपी
जब हम बैंक खाते से कहीं पेमेंट या डेबिट करते हैं तो लिंकड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जिसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें, वरना आपके पैसे चुराए जा सकते हैं।
पासवर्ड
ऑनलाइन बैंक अकांउट को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड होते हैं, जिसे भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इससे आपके अकांउट डिटेल कोई और चुरा सकता है।
लॉग इन कोड
बहुत बार इंटरनेट बैंकिंग में पासर्वड की जगह कोई अन्य कोड भी सेट किया जाता है, जिसे भी किसी अन्य के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
फ्रॉड कॉल्स से रहें सावधान
इंटरनेट बैंकिग होने की वजह से कई फ्रॉड कॉल्स आते हैं, लेकिन सतर्क रहें और अपने बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें।
टिप्स
इन सब के अलावा जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो भी कई तरह के स्पेम कॉल्स आते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आपके बैंक डिटेल्स की जानकारी नहीं मांगता है, अगर कोई मांग रहा है तो वो फ्रॉड हो सकता है।
आप भी अपने बैंक अकांउट के इन डिटेल्स को किसी के साथ शेयर न करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com