स्किन से हेयर डाई के निशान ऐसे हटाएं
Ravi Kumar Gupta
www.herzindagi.com
हेयर डाई करते वक्त त्वचा पर उसके दाग लग जाते हैं। अगर उनको ना हटाया जाए तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।
माथा, कान, नाक या गले पर हेयर डाई के दाग अक्सर लग जाते हैं। आज हम उनको तुरंत हटाने के बारे में जानेंगे।
आसानी से हटेंगे दाग
अगर आप यहां पर बताए गए टिप्स को फॉलो करती हैं तो हेयर डाई के निशान को हटाना बहुत मुश्किल नहीं होगा।
मेकअप रिमूवर
डाई के निशानों को हटाने के लिए मेकअप रिमूवर लगाएं। इसकी कुछ बूंदें कॉटन बॉल पर लेकर इसे दाग वाली जगह पर लगाएं।
लिक्विड डिश डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा
समान मात्रा में लिक्विड डिश डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा को मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाने से निशान हट जाते हैं।
नेल पेंट रिमूवर
डाई के निशान को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉटन बॉल पर नेल पेंट रिमूवर को दाग वाले हिस्से पर लगाएं।
टूथपेस्ट
दांतों को चमकाने वाला टूथपेस्ट डाई के निशान को गायब कर सकता है। थोड़ा-सा टूथपेस्ट लेकर इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं।
रबिंग एल्कोहल और लिक्विड सोप
रबिंग एल्कोहल और साबुन से डाई के दाग को हटा सकती हैं। थोड़ा रबिंग एल्कोहल और लिक्विड सोप को दाग वाले हिस्से पर रब करें।
ऑयल का यूज
बेबी ऑयल या ऑलिव ऑयल भी डाई के निशान को हटा सकते हैं। कॉटन पैड पर किसी एक तेल की कुछ बूंदें लेकर डाई के निशान वाली जगह पर लगाएं।
पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जैली जैसे वैसलीन को दाग वाली जगह पर लगाएं इससे डाई के बने निशान आपकी त्वचा से आसानी से हट जाएंगे।
कैसे लगाएं?
आप उपरोक्त बताई गई चीजों को रूई की मदद से दाग वाली जगह पर लगाकर हल्के से रब करें। उसके बाद उसे 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
कैसे साफ करें?
अब आप साफ पानी या साफ कपड़े या रूई की मदद से उस जगह को क्लीन कर सकती हैं। इससे त्वचा साफ हो जाएगी।
क्या ना करें?
अगर दाग पूरी तरह नहीं निकल रहा है तो आप बार-बार इन चीजों को लगाकर रगड़े नहीं। बल्कि कुछ दिन इंतजार कर लें।
अगर बालों को रंगते वक्त आपकी त्वचा पर डाई के दाग लग जाते हैं तो इस तरह से हटा दें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com