गंदी Tubelight को साफ करने के आसान तरीके
Megha Jain
2023-03-07,13:00 IST
www.herzindagi.com
ट्यूबलाइट घर की रौनक को बढ़ाती है और इन्हीं की साफ-सपाई पर कास ध्यान नहीं दिया जाता। इनकी देर से सफाई करने की वजह से इन पर गंदगी और धूल-मिट्टी जम जाती है। लेकिन, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ट्यूबलाइट को घर पर ही आसानी से साफ कर पाएंगे -
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करके घोल बनाएं। इसके स्क्रब को निचोड़कर ट्यूबलाइट पर जमी गंदगी को साफ करें।
व्हाइट विनेगर
ट्यूबलाइट साफ करने के लिए पानी में सफेद सिरका मिलाएं और कॉटन कपड़े से ट्यूबलाइट को साफ करें। इस सॉल्यूशन से ट्यूबलाइट झट से साफ हो जाएगी।
ड्राई डस्टिंग से करें साफ
लिक्विड के बजाय आप इसे ड्राई डस्टिंग से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए हल्के हाथ या ब्रेश से ट्यूबलाइट की गंदगी को साफ करें।
कपड़े की लें मदद
आप सूखे कपड़े से लाइट्स को अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसेक बाद लाइट्स को कुछ देर धूप या पंखे में सुखाकर बोर्ड में वापिस लगाएं।
हार्ड लिक्विड का न करें इस्तेमाल
सफाई के दौरान किसी हार्ड लिक्विड का इस्तेमाल करने से बचें। इसके साथ ही लाइट को बोर्ड से निकालते या लगाते वक्त पैरों में चप्पल ज़रूर पहनें।
इन बातों का रखें ध्यान
बोर्ड से ट्यूब लाइट को बाहर निकालते समय उसका स्विच ऑफ ही रखें वरना आपको करंट लग सकता है।
न करें ये गलती
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी बेकिंग सोडा के घोल को डायरेक्ट ट्यूबलाइट पर डालने की गलती न करें। इससे नुकसान हो जाएगा।
अगर आप भी अपने घर की गंदी हो रही ट्यूबलाइट्स को साफ करना चाहते हैं तो, इन टिप्स की मदद से ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com