वेलवेट कपड़ों की रखरखाव ऐसे करें


Smriti Kiran
2022-12-29,17:17 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों का सीजन आते ही वेवलेट कपड़ों का ट्रेंड बढ़ जाता है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इसकी सही देखभाल व रखरखाव कैसे करें तो आइए जानते हैं-

दाग हटाएं

    अगर आपके वेलवेट के कपड़े पर किसी चीज का दाग लग गया है तो उसे बेकिंग पाउडर और नींबू के रस से हटा सकती हैं। इसके लिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

व्हाइट विनेगर

    वेलवेट के कपड़े का दाग हटाने के लिए आफ व्हाइट सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। उपयोग के लिए 2 कप पानी में 2 चम्मच सिरका मिलाएं और दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़ें।

इंस्ट्रक्शन देखें

    वेलवेट कपड़े के कई प्रकार आते हैं। ऐसे में उसे साफ करने के इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ लें। साथ ही इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसे ठंडे पानी से ही धोना है।

ऐसे धोएं

    अगर क्रश्ड या पॉलिस्टर ब्लैंड वेलवेट है तो वॉशिंग मशीन में भी साफ कर सकती हैं। बस ठंडा पानी इस्तेमाल करें क्योंकि वेलवेट के कपड़े स्ट्रेचेबल होते हैं और गर्म पानी से साफ करने पर लूज पड़ जाते हैं।

प्रेश न करें

    वेलवेट के कपड़े पर भूलकर भी प्रेश न करें। इससे इसमें सिलवटें आ जाएंगी या फिर जल भी सकते हैं। दरअसल वेलवेट की कपड़े नर्म होते हैं, जिन्हें आप साफ करने बाद आसानी से समेटकर रख सकती हैं।

ऐसे सुखाएं

    वेलवेट के कपड़े की चमक बरकरार रहे, इसके लिए इसे हमेशा उल्टा करके ठंडे पानी से धोएं और सुखाएं।

ऐसे रखें

    इसे अपने वार्डरोब में हमेशा किसी दूसरे कपड़े से लपेटकर रखें। इससे ये सालों साल नए बने रहते हैं।

    आप भी अपने वेलवेट के कपड़े का ऐसे कर सकती हैं रखरखाव। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com