सर्दियों में इन 8 सब्जियों को गार्डन में उगाएं
Sahitya Maurya
2022-12-09,11:38 IST
www.herzindagi.com
अगर आप भी गार्डन में तरह-तरह की सब्जियां लगाते रहते हैं तो फिर सर्दियों में ताजी सब्जी खाने के लिए इन पौधों को ज़रूर लगाएं।
गाजर
अगर आपको गाजर का हलवा काफी पसंद है तो आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में ही इसका पौधा लगाया जाता है। इसे आप गमले में भी लगा सकते हैं।
शिमला मिर्च
अगर आपको सब्जियों में शिमला मिर्च डालना और खाना पसंद है तो आप आसानी से गमले में उगा सकते हैं। एक पौधे में 1-2 किलो मिर्च हो जाती है।
टमाटर
भारतीय किचन में टमाटर बहुत इस्तेमाल होता है। सलाद से लेकर सब्जी में इसे बहुत डाला जाता है। इसे भी आप सर्दियों के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं।
हरी मिर्च
भारतीय घरों में हरी मिर्च का इस्तेमाल हर दिन होता है। ऐसे में इस पौधे को आप गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं। एक पौधे में 2-3 किलो हरी मिर्च हो जाती है।
पालक
सर्दियों के मौसम में पालक को भी आप आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए बड़े से गमले में बीच को डालकर नियमित देखभाल करने की ज़रूरत है।
पत्ता गोभी
अगर आपको गोभी का पराठा है तो आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में भी पत्ता गोभी को उगाया जाता है। इसके लिए बीज भंडार से पौधे को लाकर गमले में लगा सकते हैं।
हरा प्याज
अगर आपको सब्जी आदि रेसिपीज में हरा प्याज का इस्तेमाल करना पसंद है तो फिर आप सर्दियों के मौसम में इसे भी आसानी से गमले में उगा सकते हैं।
मूली
भारतीय लोग मूली के पराठे बहुत पसंद करते हैं। कई लोग सलाद में भी खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप बीज भंडार से बीज खरीदकर आसानी से गमले में उगा सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करे herzindagi.com