मैरिटल लाइफ में सुख-शांति लाने के उपाय
Megha Jain
2023-02-11,09:09 IST
www.herzindagi.com
कई बार शादीशुदा जिंदगी को लाख संभालने के बाद भी लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं और सुख-शांति भंग होने लगती है। ऐसे में विवाद बढ़ जाता है और शादी टूटने की नौबत आ जाती है। लेकिन, अगर आप ऐसा न चाहकर अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो, वास्तु विशेषज्ञ नरेश सिंगल से कुछ अहम टिप्स जान लें जिससे आपका रिश्ता टूटने से बच सकता है -
ये तस्वीर न लगाएं
बेडरूम में कभी भी देवी-देवताओं या मृत-परिजनों की तस्वीरें न लगाएं। इसके बजाय रोमांस दर्शाने वाली तस्वीरें दीवारों पर लगाएं।
पूजा-स्थल न बनाएं
बेडरूम के कोने में पूजा-स्थल बनाने से बचना चाहिए। अगर बनाना ही है तो, पूजा-स्थल और बेड के बीच लकड़ी या धातु का पार्टिशन लगाकर उसे अलग कर दें।
ऑफिस का सामान न रखें
कमरे में बिजनेस या ऑफिस से जुड़ा कोई भी सामान जैसे कंप्यूटर या फाइल वगैरह नहीं होनी चाहिए। ये चीजें आपके फोकस को खराब करती हैं।
सिंगल गद्दे लगाएं
डबल बेड के लिए सिंगल गद्दे का ही इस्तेमाल करें। माना जाता है कि डबल गद्दे पति-पत्नी के बीच अलगाव और दूरियों का कारण बन सकते हैं।
शीशा न लगाएं
पति-पत्नी को बेड के सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से रिश्तों में दूरियां बढ़ती हैं और लड़ाई होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
इस दिशा में बनाएं
रिश्तों को लंबे समय तक जोड़े रखने के लिए बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही बनाएं। इससे परिवार में वंश वृद्धि होती है और लड़ाईयां नहीं होती।
इस दिशा में रखें बेड
बेडरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाने से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। लेकिन, इस दिशा में बेडरूम केवल कुछ ही समय तक रहे वरना झगड़े बढ़ सकते हैं।
अगर आपको भी अपनी मैरिड लाइफ में सुख-शांति चाहिए तो, इन वास्तु टिप्स की मदद लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com