लिविंग रूम के ये वास्तु अपनाएं, परेशानियों को दूर भगाएं


Nikki Rai
2023-02-23,11:37 IST
www.herzindagi.com

    लिविंग रूम आपके घर के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। ये वो जगह है, जहां मेहमान आते हैं और आपके घर आने पर सबसे अधिक समय बिताते हैं। इस कमरे के वास्तु पर ध्यान देकर आप अपने जीवन में सुख-शांति ला सकते हैं। आइए जानें-

एक्सपर्ट की राय

    लिविंग रूम से जुड़े वास्तु टिप्स को लेकर विस्तार से जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल जी से-

कैसा हो फर्नीचर

    लिविंग रूम आदर्श रूप से पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। फर्नीचर को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके ही रखना चाहिए। ये बहुत शुभ होता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स का वास्तु

    टेलीविजन और होम थिएटर जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक्स को कमरे के पूर्व की दीवार और दक्षिण-पूर्व कोने पर रखा जाना चाहिए।

अच्छी हो लाइट्स

    लिविंग रूम अच्छी तरह से प्रकाशित होना चाहिए। उदास लोगों, युद्ध, नुकसान या रोने वाले लोगों जैसी नकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करने वाली तस्वीरें या फ्रेम लिविंग रूम में नहीं लगाने चाहिए।

बड़ा रखें लिविंग रूम

    वास्तु के अनुसार लिविंग रूम को घर के अन्य कमरों से बड़ा होना चाहिए। लिविंग रूम बनवा रहे हैं तो इसके लिए उत्तर पूर्व, पश्‍चिम या उत्तर-पश्‍चिम दिशा बेहतर रहेगी।

खिड़कियां बनवाएं

    लिविंग रूम में पूर्व में सबसे ज्यादा खिड़कियां बनवाएं। इससे बाहरी ऊर्जा घर में प्रवेश करेगी और घर में सकारात्मकता बनी रहेगी।

दो झूमर लगाएं

    वास्तु के अनुसार आपको सीलिंग के बीचोंबीच एक झूमर के बजाय दो झूमर इस तरह से लगाने चाहिए कि बीच की जगह खाली हो। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा।

    आप भी इन वास्तु टिप्स को अपना सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com