घर की खुशियों के लिए वास्तु टिप्स
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
वास्तु से जुड़ी इन जरूरी बातों का ख्याल रखें तो घर में हमेशा बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी और आपका परिवार भी खुशहाल रहेगा।
अलमारी के पीछे ना रखें झाड़ू
वास्तु के अनुसार, अलमारी के पीछे झाड़ू रखने से आर्थिक हानि होती है और पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो भी रुकता है।
झाड़ू को पैर से ना छुएं
झाड़ू को पैर से ना छुएं। इसे धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।
झाड़ू को छिपाकर रखें
वास्तु के अनुसार, झाड़ू को ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना जाती हो। इससे धन की हानि बची रहती है।
फर्श रखें साफ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी में नमक डालकर पोंचा लगाने से फर्श साफ होती है और नेगेटिव ऊर्जा का प्रवाह भी रुक जाता है।
बाथरूम के दरवाजे बंद रखें
घर में बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें। इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह टूट जाएगा।
बाथरूम का दरवाजा खुला रखने के नुकसान
वास्तु के अनुसार, बाथरूम का दरवाजा खुला रखने से धन की हानि होती है और घर में अशांति रहती है।
बाथरूम के गेट का वास्तु
वास्तु में बाथरूम और टॉयलेट के दरवाजों को बिना जरूरत के खुला रखना सही नहीं माना गया है।
दीवारों को रखें साफ
घर की दीवारों को साफ रखें और समय-समय पर पुताई करवाती रहें। इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है।
गंदी दीवारों से आती है नकारात्मकता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीवारों पर कोयले, स्केच पेन या पेन्सिल से बच्चे को ड्राइंग करते हैं उससे भी नेगेटिव ऊर्जा आती है। खर्च और उधारी बढ़ती है।
किचन में दवाइयां ना स्टोर करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में दवाइयां रखने से रोग होते हैं और जीवन में उहापोह लगी रहती है।
एक्वेरियम
वास्तु शास्त्र में एक्वेरियम में मछलियां पालने को शुभ बताया गया है। इससे तरक्की और धन भी मिलता है।
इस दिशा में ना रखें एक्वेरियम
वास्तु के अनुसार, एक्वेरियम को भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इससे खर्चे बढ़ जाते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें