जानें वास्तु अनुसार घर में सिल बट्टा कहां रखना चाहिए
Hema Pant
2023-02-03,18:56 IST
www.herzindagi.com
सिल बट्टे में पीसी हुई चीज का स्वाद ही अलग होता है। यही कारण है कि आज भी लोग मसाले और चटनी बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानती हैं सिल बट्टे को रखने का भी नियम होता? इस विषय पर हमने वास्तुशास्त्री डॉ.आनंद भारद्वाज से बात की है जिन्होंने हमें बताया कि सिल बट्टा किस दिशा में रखना चाहिए। साथ ही इससे जुड़ी जानकारी बताई है।
दिशा का ध्यान रखें
सिल बट्टे को सही दिशा में रखना जरूरी है। अन्यथा नुकसान हो सकता है। सिल बट्टे को ईशान-कोण अर्थात उत्तर पूर्व में नहीं रखना चाहिए। सिलबट्टे को एक-साथ रखें।
लकड़ी का हो सोटा
अगर सोटा लकड़ी का है तो आपको नीम से बना हुआ खरीदना चाहिए। नीम बेहद गुणकारी होता है। यह आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
इस बात का ध्यान रखें कि सिल बट्टा टूटा नहीं होना चाहिए। इसलिए इसे रखते वक्त आपको बेहद सावधान रहना चाहिए। ज्यादातर बार सिल बट्टा कोने से टूट जाता है।
सिल बट्टा रखें साफ
सिलबट्टे को हमेशा साफ रखना चाहिए। जैसे ही आप इसका इस्तेमाल कर लें, दोनों चीजों को जरूर धोएं। इस बात का ध्यान रखें कि सिलबट्टे को साबुन से न धोएं। केवल पानी से ही साफ करें।
जमीन पर न रखें
सिल बट्टे को कभी भी आपको जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसके बजाय हमेशा दीवार पर लगाकर रखें। इससे सिल बट्टा खराब नहीं होगा।
इस्तेमाल करने से पहले धोएं
सिल बट्टे के इस्तेमाल से पहले भी आपको इसे साफ करना चाहिए। अन्यथा चटनी या मसाले का स्वाद खराब हो सकता है।
बनाएं चटनी
सिल बट्टे पर आप चटनी बना सकती हैं। जब भी आप इसमें धनिया से लेकर लहसुन की चटनी बनाएंगी तो स्वाद दोगुना हो जाएगा। हां इसमें आपकी मेहनत जरूर लगेगी, लेकिन खाने का स्वाद लाजवाब होगा।
अगली बार जब भी आप सिल बट्टे को घर में रखें तो इन बातों को नजरअंदाज न करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।