पेट डॉग्स संग घर लाएं खुशियां
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,22:59 IST
www.herzindagi.com
घर पर पेट डॉग लाना चाहते हैं, तो इन बेहतरीन ऑप्शन में से कोई एक चुन सकते हैं। ये डॉग्स आपके घर का हिस्सा बन जाएंगे।
इंडियन स्पिट्ज
इंडियन स्पिट्ज डॉग काफी क्यूट होते हैं। ये डॉग सफेद या काले फर वाले होते हैं।
गोल्डन रिट्रीवर
गोल्डन रिट्रीवर अमेरिकन डॉग ब्रीड में काफी फेमस है। गोल्डन फर वाले ये डॉग्स काफी समझदार होते हैं ।
जर्मन शेफर्ड
बड़े साइज के जर्मन शेफर्ड डॉग काफी फुर्तीले, वफादार और साहसी होते हैं। घर की सेफ्टी के लिए ये परफेक्ट होते हैं।
पाम टॉय डॉग
बेहद क्यूट पाम टॉय डॉग एक हथेली के बराबर और बेहद क्यूट होते हैं। इस कुत्ते को आप अपनी साइकिल की बास्केट में डालकर भी घूम सकती हैं।
शिह त्जू
तिब्बती नस्ल का ये डॉग काफी फ्लफी होता है और फर से दिखाई देती इसकी गोल-गोल आंखें काफी क्यूट लगती हैं,ये कुत्ता काफी छोटा और फ्रेंडली होता है।
इंडियन परिआह डॉग
इंडियन परिआह डॉग को साउथ एशियन पाई डॉग, देसी डॉग भी कहा जाता है। ये डॉग काफी इंटेलिजेंट होते हैं और इन्हें ट्रेनिंग देना आसान होता है।
अकिता डॉग
अकिता डॉग दुनिया में सबसे वफादार और प्रोटेक्टिव माना जाता है। जापान के पहाड़ी क्षेत्रों के ये कुत्ते काफी अलर्ट होते हैं और खतरा होने पर अटैक करते हैं।
पूडल
फर वाला ये कुत्ता भी काफी क्यूट होता है। नस्ल के आधार पर यह कुत्ते 4 किस्म के होते हैं- स्टैंडर्ड पूडल, मीडियम पूडल, मिनिएचर पूडल और टॉय पूडल।
डॉबरमैन
डॉबरमैन काफी स्ट्रांग और आक्रामक डॉग होते हैं। इन्हें गार्ड डॉग भी कहा जाता है। ये दुनिया के पांचवें नंबर के स्मार्ट डॉग्ज माने जाते हैं।
रोटवीलर
रोटवीलर जर्मन कुत्ते की नस्ल है। ये कुत्ते काफी खूंखार और बेहद आक्रामक होते हैं। घर की सुरक्षा के लिए ये कुत्ते परफेक्ट होते हैं।
सेंट बर्नार्ड
हैवी बिल्ड-अप वाले ये डॉग्स इटली और स्विट्ज़रलैंड की नस्ल के होते हैं। इनका रखरखाव काफी मुश्किल होता है।
साइबेरियन हस्की
नीली आंखों वाले साइबेरियन हस्की स्लेज कुत्ते की नस्ल है। नस्ल स्पिट्ज आनुवंशिक परिवार से संबंधित है। ये कुत्ते बेहद ठंड वाले माहौल में ही रह सकते हैं ।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें