UPSC टॉपर गरिमा लोहिया के बारे में जानें


Geetu Katyal
08-06-2023, 16:19 IST
www.herzindagi.com

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इशिता ने पहली और गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक हासिल की है। आज हम आपको गरिमा लोहिया की इंस्पिरेशन जर्नी बताने वाले हैं।

Garima Lohia के बारे में जानें  

    गरिमा लोहिया के पिता की मृत्यु बहुत कम उम्र में हो गई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपना मकसद हमेशा ऊंचा रखा और कुछ बड़ा करने का फैसला लिया।

डीयू से की पढ़ाई

    बिहार में अपनी स्कूली शिक्षा करने के बाद गरिमा दिल्ली आ गई और यहां आकर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन ले लिया।

कब की यूपीएससी की तैयारी

    गरिमा लोहिया ने कॉलेज के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने करने का फैसला लिया। हालांकि, पहले प्रयास में गरिमा प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थीं।

मां को दिया श्रेय

    इसके बाद उन्होंने और मेहनत की और दूसरे प्रयास में गरिमा सीधे सेकेंड टॉपर बन गई। वो अपनी सफलता के पीछे मां के श्रेय को बहुत महत्वपूर्ण मानती हैं।

ऑनलाइन ली मदद

    तैयारी के दौरान थोड़ा-बहुत यूट्यूब और दूसरे ऑनलाइन माध्यमों की गरिमा ने मदद ली। जागरण से बात करते हुए गरिमा ने बताया कि वो समाचार पत्र और उनका विश्लेषण भी ऑनलाइन माध्यमों पर ही देखा करती थीं।

12 घंटे की है पढ़ाई

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गरिमा लोहिया ने यूपीएससी की तैयारी के लिए 12 घंटे पढ़ाई की।

आप भी लें इंस्पिरेशन

    गरिमा लोहिया ने पिता की मृत्यु के बाद भी अपनी मेहनत जारी और इस मुकाम को हासिल किया।

    तो ये थी टॉपर गरिमा लोहिया की जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।