UPSC टॉपर इशिता किशोर के बारे में जानें


Geetu Katyal
2023-05-26,11:15 IST
www.herzindagi.com

    यूपीएससी 2022 एग्जाम रिजल्ट में ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर इन दिनों चर्चा में है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

UPSC टॉपर इशिता किशोर

    इश‍िता किशोर ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है।

इशिता किशोर का कॉलेज

    स्कूली शिक्षा के बाद इसके बाद इशिता किशोर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएशन पूरी की।

इशिता किशोर की उम्र

    इशिता किशोर का जन्म 1996 में हुआ था। उन्होंने 27 साल की उम्र में यूपीएससी एग्जाम में टॉप किया है।

नौकरी छोड़ की तैयारी

    इशिता ने ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी में एनालिस्ट की पोस्ट पर काम किया। हालांकि, उन्होंने 2 साल के बाद नौकरी छोड़ी और यूपीएससी की तैयारी की।

देश सेवा करना है मकसद

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इश‍िता ने कहा, "मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होकर देश सेवा करना चाहती हूं।"

टॉप 5 में 4 लड़कियां

    यूपीएससी 2022 में इशिता किशोर ने नंबर 1, गरीमा लोहिया ने सेकंड, उमा हरथी 3 रैंक और स्मृति मिश्रा ने चौथी रैंक हासिल की।

जमकर हो रही है तारीफ

    यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर और अन्य लड़कियों की पूरा देश जमकर तारीफ कर रहा है।

    तो ये थी यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की जर्नी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।