दुनिया में ऐसे कई गांव और शहर होते हैं जो अपनी किसी खास पहचान के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक गांव चीन में भी है जो सुपर विलेज के नाम से जाना जाता है। आइए, आपको इस गांव की खासियत के बारे में बताते हैं -
गांव का रहन सहन
सुपर विलेज के नाम से जाने जाने वाले इस गांव का रहन-सहन किसी शहर से कम नहीं है। इस गांव का हर इंसान करोड़पति है।
गांव की खास बात
इस गांव की सबसे खास बात ये है कि यहां जो लोग नए आकर बसते हैं उन्हें फ्री में एक बंगला और गाड़ी दी जाती है।
कहां है ये सुपर विलेज
ये गांव चीन के जियांगसू प्रांत में है। इस गांव का नाम वाक्शी है। लोग इसे सुपर विलेज के नाम से भी जानते हैं।
कब बसा ये गांव
इस गांव को साल 1960 में वू रेनबाओं के एक नेता ने बसाया था। इस गांव में हेलीपैड और थीम पार्क जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
कैसी होती है लोगों की इनकम
इस गांव की आबादी करीब दो हजार लोगों की है। इस गांव के लोग ज्यादातर फलों की खेती करते हैं। इस गांव के लोगों की सालाना इनकम 80 लाख रुपए है।
क्या है इस गांव के लोगों के पास
इस गांव के लोगों के पास आलीशान बंगला और गाड़ियां होने के साथ-साथ हेलीकॉप्टर भी है। इस गांव के लोग शहर के लोगों से ज्यादा अमीर हैं।
गांव में बसने वालों का तोहफा
इस गांव में बाहर से आकर बसने वाले लोगों को अथॉरिटी की तरफ से फ्री में एक विला और गाड़ी दी जाती है। गांव छोड़कर जाने वालों को विला और गाड़ी वापिस करने होते हैं।
अगर आप भी नई-नई जगहों के बारे में जानने का शौक रखते हैं तो, इस गांव के बारे में जानें जहां इतनी सुविधाएं मिलती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।