प्यारे पेट्स को दें ये नाम
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,23:17 IST
www.herzindagi.com
क्या आप भी कोई नया पेट एनिमल लेकर आए हैं और उसे अब एक नाम देना चाहते हैं? तो यहां देखें पेट्स के यूनीक नामों की लिस्ट।
फीमेल पपी का नाम
फीमेल पपी का नाम आप बेला रख सकती हैं।
डॉग का नाम
अपने डॉग का नाम आप टॉम रख सकती हैं।
पेट एनिमल का नाम
कार्टियर भी आपके पेट के लिए एक यूनीक नाम रहेगा।
ट्रेंडिंग पेट नेम
पेट्स का कोको नाम भी काफी ट्रेंडिंग है। डॉग और कैट दोनों का ये नाम रखा जा सकता है।
खुशियों से जुड़ा नाम
पेट्स परिवार में खुशियां लेकर आते हैं। ऐसे में आप अपने पेट डॉग का नाम हैप्पी भी रख सकती हैं।
फ्लफी डॉगी के लिए नाम
जिंजर गिगी नाम बेहद क्यूट और फर वाले फ्लफी डॉगी पर काफी सूट करेगा।
पेट के लिए साहित्यिक नाम
डॉग का नाम थोड़ा साहित्यिक रखना चाहती हैं तो अगाथा या बीट्रिक्स नाम काफी अच्छा रहेगा।
रॉटविलर के लिए नाम
रॉटविलर जैसे पेट पर फॉल्कनर, साल्वाडोर और काल्डर नाम काफी सूट करेगा।
डाबर मैन का नाम
अगर आपका पेट डाबर मैन हैं तो हॉपर, मानेट और बेकेट नाम काफी सूट करेगा।
मेल कैट का नाम
मेल पेट कैट का नाम सिम्बा, जैस्पर या ऑलिवर रख सकती हैं।
फीमेल कैट का नाम
लिली, स्टेला, सोफी या लूसी नाम आपकी पालतू बिल्ली के लिए काफी सूटेबिल रहेंगे।
तोते का नाम
अपने पालू तोते का नाम आप पायलट, रियो, डेविड, लियो रख सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें