टीवी पैनलिंग के 6 क्लासी लुक्स
By Pooja Sinha
15 September 2020
www.herzindagi.com
जिस दीवार पर टीवी लगा रहे हैं उसे नया लुक देना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते है कुछ ऐसे आईडियाज जिन्हें अपनाकर टीवी देखने का मजा डबल हो जाएगा।
यूं तो टीवी एरिया को सजाने के लिए आजकल पेटिंग और पैनलिंग विथ प्रिंटेट माइका काफी चलन में है। इसके अलावा इसे डेकोरेट करने के कुछ तरीकों के बारे में जानें।
# प्रिंटेड मायका का इस्तेमाल
पैनलिंग के लिए प्रिंटेट माइका से दीवार को हाइलाइट किया जाता है। इससे दीवार का लुक बहुत शानदार लगता है। इसमें 3D स्टाइल में टीवी पैनलिंग को सजाया जाता है।
# थ्री डी वॉलपेपर का इस्तेमाल
जिस दीवार पर टीवी लगा है उस दीवार पर थ्री डी वॉलपेपर लगवा सकते हैं। ये आपके घर को बिल्कुल डिफरेंट लुक देगा और टीवी देखने का मजा भी बढ़ाएगा।
# कप बोर्ड का इस्तेमाल
टीवी पैनलिंग के लिए कप बोर्ड का इस्तेमाल करें। ये जहां दिखने में शानदार लगती है वहीं इसमें अपनी पसंद की चीजें भी सजा सकते हैं।
# ऐक्रेलिक रैक्स
आप ऐक्रेलिक रैक्स बनवाकर भी टीवी एरिया को सजा सकते हैं। ये घर को अलग और क्लासी लुक देता है।
# कॉपर पेंटिंग का इस्तेमाल
टीवी एरिया को सजाने के लिए और कलरफुल लुक देने के लिए कॉपर पेंटिंग का इस्तेमाल करें। इस तरह की पेटिंग घर को ट्रेंडी और क्लासी लुक देती है।
# वुडन दीवार
आजकल वुडन की दीवार का चलन जोरो पर है और ये दिखने में भी क्लासी लगती हैं। इस तरह की दीवार को आपको ज्यादा सजाने की जरूरत नहीं पड़ती। ये सिंपल ही अच्छी लगती हैं।