घर में रखें कछुआ, बदल जाएगी किस्मत


Nikki Rai
2023-03-08,07:49 IST
www.herzindagi.com

    कछुए को गुड लक का प्रतीक माना जाता है। इसे घर की सही दिशा में रखने से पॉजिटिव एनर्जी और तरक्‍की आती है। आइए जानें कछुए से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-

मेटल का कछुआ

    मेटल का कछुआ अपने घर हमेशा ऐसे रखें कि उसके मुंह की दिशा नॉर्थ या फिर नॉर्थ वेस्‍ट होनी चाहिए। इससे आपको काफी लाभ मिलेंगे।

क्रिस्‍टल का कछुआ

    क्रिस्‍टल के कछुए का मुंह हमेशा साउथ वेस्‍ट या फिर नॉर्थ वेस्‍ट में होना चाहिए। इससे आपके घर में गुड लक आता है।

मिट्टी का कछुआ

    घर में मिट्टी का कछुआ रखना चाहते हैं तो आपको कछुए के मुंह की दिशा को नॉर्थ ईस्‍ट, सेंटर या फिर साउथ वेस्‍ट रखना चाहिए।

लकड़ी का कछुआ

    फेंगशुई के हिसाब से लकड़ी के कछुए भी घर में गुड लक लाने का प्रतीक होते हैं। कछुए का मुंह ईस्‍ट और साउथ ईस्‍ट ही होना चाहिए। ऐसा होने से कछुआ घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है।

रिश्‍तों को मधुर बनाने के लिए

    अगर आप अपने परिवार को हमेशा खुश देखना चाहते हैं और रिश्तों में मधुरता लाना चाहते हैं, तो आपको अपने घर में कछुए की फैमिली को रखना चाहिए। फैमिली में आपको 2 से अधिक कछुओं को सेट मिलेगा।

धन की वृद्धि के लिए

    घर में धन की कमी न हो इसके लिए आपको कछुए को किसी डीप प्‍लेट में पानी और रंगीन पत्‍थरों के बीच ही रखना चाहिए। इससे घर में खुशहाली बनी रहती है।

ऐसे रखें कछुआ

    कछुए को पानी के किसी पात्र में ही रखें और इसका मुंह आपके घर और ऑफिस में अंदर की तरफ हो।

    आप भी घर में कछुआ रखकर खुशहाली ला सकते है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com