हर एपिसोड का इतना चार्ज करती हैं ये यंग एक्ट्रेसेस


Ankita Bangwal
2023-02-01,19:58 IST
www.herzindagi.com

    जानिए टीवी की उन युवा अदाकाराओं के बारे में जो अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे अपने शो के हर एपिसोड के लिए वे कितना कमाती हैं?

अदिति भाटिया

    अदिति भाटिया चर्चित टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रूही की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।कम उम्र में उन्होंने अच्छा-खासा नाम कमाया है। डेली सोप जो अब ऑफ एयर हो गया है, उसके लिए वह प्रति एपिसोड लगभग 50,000 रुपये चार्ज करती थी।

अनुष्का सेन

    महज 20 साल की होने के बावजूद टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी पहचान बना चुकी हैं। इतनी छोटी सी उम्र में उनके इंस्टाग्राम पर 38.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के लगभग 48,000 रुपये चार्ज करती थीं।

अशनूर कौर

    18 साल की अशनूर कौर को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में युवा नायरा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, उन्हें सोनी टीवी के 'पटियाला बेब्स' में मुख्य भूमिका मिली। शो के लिए,अशनूर ने प्रति एपिसोड लगभग 45,000 रुपये लिए थे।

जन्नत जुबैर रहमानी

    21 वर्षीय जन्नत जुबैर रहमानी को उनके शो 'फुलवा' के लिए जाना जाता है। जन्नत शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 45.5 मिलियन फैंस हैं। अपने टेलीविजन शो के लिए वह प्रति एपिसोड लगभग 40,000 रुपये चार्ज करती थीं।

महिमा मकवाना

    ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी धारावाहिक 'सपने सुहाने लड़कपन के' में उनकी भूमिका के लिए काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' में देखा गया था, जिसके लिए उन्होंने लगभग 30,000 से 35,000 रुपये चार्ज किए थे। आपने महिमा को फिल्म 'अंतिम' में भी देखा होगा।

अवनीत कौर

    अवनीत कौर बचपन से ही लोकप्रिय हैं। आपको याद न हो तो बता दें, उन्हें डांस के रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में देखा जा चुका है। सब टीवी के शो 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' में यासमीन की भूमिका के लिए वह प्रति एपिसोड 30,000 रुपये चार्ज करती थीं।

रीम शेख

    रीम शेख 'तुझसे है राब्ता' जैसे शो में एक मैच्योर कैरेक्टर निभा चुकी हैं। इससे पहले वह 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रीम ने 'तुझसे है राब्ता' के लिए 30,000 रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।

निधि भानुशाली

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 21 साल की निधि भानुशाली भिड़े की बेटी का रोल प्ले करती थीं। हालांकि निधि ने शो काफी पहले छोड़ दिया था, लेकिन वह अपने उस दौरान प्रति एपिसोड 10,000 रुपये चार्ज करती थी।

    कम उम्र में इन एक्ट्रेसेस ने मुकाम हासिल किया है वो लाजवाब है। आपका इस बारे में क्या ख्याल है, हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए विजिट करें herzindagi.com