टूटे हुए क्लचर को इस तरह करें इस्तेमाल


Megha Jain
2023-03-13,15:10 IST
www.herzindagi.com

    बालों में क्लचर लगाते हुए अक्सर वो टूट जाते हैं। ऐसे में आप उन्हें तुरंत बाहर फेंक देते हैं। लेकिन, अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको टूटे हुए क्लचर को इस्तेमाल करने के कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं -

की-होल्डर बनाएं

    टूटे हुए क्लचर के नुकीले हिस्से को तोड़कर अलग कर लें। इसके बाद लकड़ी के टुकड़े को चाकू की मदद से छील लें। लकड़ी के ऊपर ग्लू से क्लचर के नुकीले टुकड़े को चिपकाएं और सेट होने के लिए रख दें।

ऐसे तैयार करें की-होल्डर

    इस पर ऊन लपेटें ताकि ये टुकड़ा होल्डर का शेप ले सके। होल्डर के दोनों हिस्सों पर ऊन का धागा लगाकर और उसमें गांठ बांधकर घर की दीवार पर टांग दें।

चिप क्लिप्स बनाएं

    क्लचर को क्लिप की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले क्लिप लेकर उसके पैकेट को अच्छे से सेट करके ऊपर की तरफ लगा दें।

ऐसे तैयार करें क्लिप्स

    इस स्टेप से पुराना क्लचर क्लिप के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इससे आप टूटे हुए क्लचर में चाबियां रख सकेंगे।

हेयर पिन बनाएं

    टूटे हुए कल्चर को दो हिस्सों में अलग करें। इसके बाद पीछे लगी हुई कील को निकाल लें। इसके बाद क्लचर के एक हिस्से पर फेविकोल लगा दें।

मोती या स्टोन को सुखाएं

    अब, फेविकोल वाली जगह पर अपनी पसंद के मौती या स्टोन लगाकर क्लचर के टुकड़े को सजा लें। इसेक बाद मोती या स्टोन को सूखने के लिए छोड़ दें।

जूड़ा

    इस स्टेप की मदद से आपकी हेयर पिन तैयार हो जाएगी। इसे आप जूड़ा बनाने के बाद जूड़े के ऊपर भी सजा सकते हैं।

    अगर आपका क्लचर भी टूट गया है तो, उसे फेंकने के बजाय इन तरीकों से इस्तेमाल करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com