बाथरूम से जुड़े ये वास्तु टिप्स अपनाएं, घर में पैसा बरसाएं


Nikki Rai
2023-02-22,11:03 IST
www.herzindagi.com

    अगर घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष मौजूद हो, तो इससे जीवन में कई परेशनियां आने लगती हैं। वास्तु दोष घर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। ये आपके बाथरूम में भी हो सकता है। आइए जानें बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के उपाय-

एक्सपर्ट की राय-

    बाथरूम के वास्तु दोष को दूर करने के असरदार उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य और वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर आरती दहिया से-

नमक का उपाय

    बाथरूम का वास्तु दोष दूर करने के लिए आपको शीशे के बर्तन में नमक डालकर रख देना होगा। इसे हर हफ्ते बदलते रहें। इससे घर में सकारात्मकता आएगी।

पानी की निकासी

    बाथरूम का निर्माण कराते समय इस बात का ध्यान रखें की इसके पानी की निकासी उत्तर या फिर पूर्व दिशा में हो। बाथरूम का पानी दक्षिण या पश्चिम की तरफ बहने से अशांति आ सकती है।

बाथरूम का शीशा

    घर के बाथरूम में लगे शीशे का मुंह कभी भी दरवाजे की तरफ ना रखें। इस गलती से घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है। इससे आपके घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है।

टब और बाल्टी

    बाथरूम में रखे टब और बाल्टी को हमेशा भरकर ही रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर में खुशियां स्थाई रूप से बनी रहती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का वास्तु

    हमेशा बाथरूम में लगे गीजर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगवाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

किचन से दूर

    बाथरूम का निर्माण हमेशा किचन से दूर ही करवाना चाहिए। वास्तु के अनुसार बाथरूम और किचन अलग-अलग बनवाना सही रहता है। इससे परिवार की हेल्थ अच्छी रहती है।

    आप भी बाथरूम से जुड़े इन वास्तु टिप्स से धन-धान्य बढ़ा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com