गमले में ऐसे उगाएं टमाटर का पौधा
Smriti Kiran
2022-03-15,11:56 IST
www.herzindagi.com
घरों में सब्जी उगाने का शौक काफी लोगों को होता है, लेकिन जगह की कमी के कारण कई लोग इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं।
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है, लेकिन जगह की कमी है तो आप गमले में भी खेती कर सकते हैं।
फूलों के अलावा आप सब्जियों को भी गमले में उगा सकते हैं। आज हम आपको गमले में टमाटर उगाने के तरीके बताएंगे। आइए जानें इसके टिप्स-
सामग्री-
- टमाटर बीज
- खाद
- गमला
- पानी
- मिट्टी
गमला में भरें मिट्टी
टमाटर का पौधा लगाने के लिए बड़े गमले का इस्तेमाल करें। सबसे पहले इस गमले में मिट्टी भरकर हल्का नमी के लिए पानी छिड़कें।
टमाटर के बीज
इसे उगाने के लिए आप नर्सरी से इसके बीज खरीद सकते हैं या फिर पके टमाटर से बीज निकाल भी सकते हैं।
गमले में डालें बीज
अब इसके बीज को मिट्टी वाले गमले में डालकर ऊपर से मिट्टी की पतली परत लगा दें।
बीजों का अंकुरण
आप देखेंगे कि तीन से चार दिन बाद इसके बीज अंकुरित होने लगे हैं। फिर कुछ दिनों में इसमें पौधे भी निकल आएंगे।
रखें ये ख्याल
गमले में टमाटर का पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि एक गमला में एक ही पौधा लगाएं। इससे परिणाम बेहतर होंगे।
दें लकड़ी का सहारा
टमाटर का पौधा जब बढ़ने लगे तो इसे एक लकड़ी के सहारे साधे रखें क्योंकि जब इसमें टमाटर आने लगते हैं तो वजन से यह पौधा झुकने लगता है।
गमले के टमाटर
करीब दो महीने में टमाटर के पौधे से टमाटर आने लगते हैं। घर पर गमले में उगाए गए टमाटर बाजार से काफी हेल्दी और टेस्टी होते हैं।
पौधे की सिंचाई
अगर गर्मी के मौसम में इस पौधे को लगा रहे हैं तो दिन में दो बार पानी जरूर दें, लेकिन अगर सर्दियों में लगा रहे हैं तो एक बार पानी देना पर्याप्त है।
पौधे का ख्याल
गमले में पौधे लगाने के बाद कई तरह के घास-फूस भी उग आते हैं। ऐसे में इन्हें समय-समय पर निकालते रहें, नहीं तो टमाटर का पौधा इससे प्रभावित हो सकता है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com