किचन की चिपचिपी खिड़की को चमकाने के टिप्स


Shadma Muskan
2023-03-16,19:05 IST
www.herzindagi.com

    खिड़कियों के ग्रिल को हफ्ते में एक बार साफ करने से इस पर मौजूद चिपचिपे दाग आसानी से हट जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि किचन के खिड़कियों के ग्रिल को साफ कैसे किया जा सकता है। यही नहीं आप इन तरीकों की मदद से किसी भी खिड़की के ग्रिल की सफाई कर सकती हैं।

सबसे पहले डस्ट की सफाई

    खिड़कियों के ग्रिल लोहे के बने होते हैं, ऐसे में इसे साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल कम करें। सबसे पहले आप एक साफ कपड़े से ग्रिल पर मौजूद धूल-मिट्टी को अच्छी तरह साफ कर लें। आप चाहें तो कपड़े को हल्का गीला करके भी ग्रिल को साफ कर सकती हैं।

विनेगर से ग्रिल को करें क्लीन

    अगर खिड़कियों के ग्रिल पर अधिक गंदगी नहीं है तो आप इसे साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप 1 बाल्टी पानी में 2 से 3 कप विनेगर मिक्स कर दें और स्क्रबर की मदद से साफ करें।

डिटर्जेंट के पानी से करें साफ

    एक बाल्टी में 2 से 3 मग गर्म पानी लें और उसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट मिक्स कर दें। गर्म पानी में जब डिटर्जेंट घुल जाए तो स्क्रब की मदद से ग्रिल की सफाई करें। ग्रिल की सफाई के दौरान स्क्रब को डिटर्जेंट वाले पानी में बार-बार डिप जरूर करें।

अमोनिया का करें इस्तेमाल

    किचन या फिर सीढ़ियों के ग्रिल काफी गंदे होते हैं, ऐसे में दो बार इनकी सफाई करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक बाल्टी पानी में 1 ढक्कन अमोनिया मिक्स कर उससे ग्रिल की सफाई करें। अमोनिया का इस्तेमाल करते वक्त हाथों में ग्लव्स का उपयोग जरूर करें।

लोहे की ग्रिल को कैसे साफ करें?

    ज्यादातर खिड़कियों के ग्रिल लोहे के बने होते हैं, अधिक पानी के उपयोग से इसपर जंग भी लग सकती है। इसलिए सीमित मात्रा में ही पानी का उपयोग करें, वहीं इसे साफ करते वक्त अधिक रगड़ने से इसकी रंगत खराब हो सकती है।

तेल आएगा काम

    अगर ग्रिल में पहले से जंग लगा हुआ है तो उसे साफ करने के बाद एक कपड़े में सरसों तेल या फिर नारियल तेल की कुछ बूंदें गिराएं और फिर उससे रब करें। ऐसा करने से ग्रिल की चमक बढ़ जाती है और जंग की समस्या भी दूर हो जाती है।

जंग की सफाई

    आप नमक और नींबू का रस, सिरका या फिर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से भी जंग की सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अमोनिया पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com