By Anuradha Gupta01 October 2020www.herzindagi.com
कपड़ों
को नए जैसा कैसे रखें?
कई बार कपड़ों की अच्छी देखभाल के बाद भी जल्दी पुराने दिखने लग जाते हैं, ऐसे में आप इन आसान हैक्स को ट्राई कर उन्हें नया जैसा बना सकती हैं।
फेडिंग से बचाएं
पानी में नमक या सिरका घोलें और उसमें कुछ देर के लिए कपड़े को भिगो दें। ऐसा करने से कपड़ों में चमक आ जाएगी।
कपड़ों को तेज धूप में कभी न खुखाएं।
गीले कपड़ों को हैंगर में करके छांव में ही सूखने के लिए डालें।
हेयर स्ट्रेटनर का करें यूज
शर्ट का कॉलर खराब हो गया है तो आप उसे हेयर स्ट्रेटनर की मदद से ठीक कर सकती हैं। कॉलर को वापस से सही शेप में लाने का यह एक आसान तरीका है।
कपड़े को सिकुड़ने से इस तरह बचाएं
कॉटन के कपड़ों को डिटर्जेंट में धोने की जगह बेबी शैंपू से वॉश करें।
कॉटन फैब्रिक से ड्रैस स्टिच करवाने जा रही हैं तो टेलर को कपड़ा देने से पहले एक बार उसे वॉश और प्रेस कर लें।
रेजर से करें कपड़े की पीलिंग
आउटफिट में जहां रोए उठ रहे हैं, उस स्थान पर रेजर का इस्तेमाल करें तो वह रोए हट जाएंगे और आपका आउटफिट नया जैसा ही लगने लगेगा।
कपड़े के रिंकल्स को इस तरह हटाएं
कपड़े को हैंगर में टांगे और स्प्रे बॉटल की मदद से जहां सिलवटें पड़ गई हैं वहां पानी का छिड़काव करें और फिर हेयर ड्रायर का यूज करके उन्हें हटा दें। यह कपड़ों से रिंकल्स हटाने का एक बहुत ही आसान तरीका है।
कपड़ों को नया जैसा बनाए रखने वाले यह आसान हैक्स आप भी एक बार जरूर अपना कर देखें। साथ ही लाइफस्टाइलस से जुड़े और भी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें herzindagi.com से।