ब्रेस्‍ट पर तिल होने का मतलब जानें


Anuradha Gupta
2023-02-08,15:41 IST
www.herzindagi.com

    किसी महिला के ब्रेस्‍ट पर यदि तिल है, तो उसका क्‍या मतलब और फल होता है चलिए हम आपको बताते हैं।

    यदि किसी महिला की बाईं छाती पर काला तिल है, तो इसका मतलब है कि वह बेहद कामुक स्वभाव की होगी।

    यदि तिल का रंग लाल है, तो ऐसी महिलाओं को सेक्‍स में अधिक रुचि नहीं होती है।

    यदि बाईं छाती पर 1 से अधिक तिल हैं, तो इसका मतलब है कि महिला बहुत ही चालाक है।

    अगर राइट ब्रेस्ट पर एक से अधिक तिल हैं, तो इसका अर्थ होता है कि महिला को बहुत अधिक उम्र में अपनी पसंद का जीवनसाथी मिलेगा।

    अगर तिल दोनों ब्रेस्ट के बीच में है, तो इसका मतलब है कि महिला को संतान प्राप्ति में दिक्कत आएगी।

    ब्रेस्‍ट के नीचे की ओर तिल है, तो उसका अर्थ होता है कि ऐसी महिलाओं को जीवन में बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है।

    यदि तिल बहुत ही हल्‍के रंग का है, तो उसका प्रभाव भी व्यक्ति के जीवन में अधिक नहीं रहता है।

    यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसी और जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi.com से।