Vastu Tips: भूल से भी पर्स में ना रखें ये 7 चीजें


Yashasvi Yadav
2023-02-16,17:20 IST
www.herzindagi.com

    वास्तुशास्त्र में पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं इसकों लेकर काफी चीजें होती हैं। वास्तुशास्त्र में पर्स में क्या नहीं रखना चाहिए इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

चाबी

    अगर आप वास्तुशास्त्र पर विश्वास रखते हैं तो आपको भूल से भी अपने पर्स में किसी भी तरह की चाबी नहीं रखनी चाहिए। अक्सर लोग आपने घर या ऑफिस के ड्रॉर की चाबी अपने पर्स में रख लेते हैं। मगर, वास्तु के हिसाब से यह बिलकुल भी ठीक नहीं है। पर्स में चाबी रखने से आपको धन की हानि हो सकती है।

बिल्स

    कई लोग ग्रॉसरी स्टोरी से खरीदे गए सामान का बिल या फिर बिजली का बिल रख लेते हैं। ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है। बेहतर होगा कि आपको कभी भी किसी भी तरह का बिल या गैर जरूरी कागज अपने पर्स में पैसों के साथ नहीं रखना चाहिए इससे आपको धन हानि हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके पास हमेशा पैसों की कमी बनी रहे।

उधार लिए पैसे

    कभी आप उधार लिए पैसों को पर्स के अंदर न रखें। जो पैसे आपको लौटाने हैं उन्हें पर्स में रखने का कोई भी फायदा नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके उपर उधार की राशि बढ़ती ही जाएगी। आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। बेहतर होगा कि आप उधार लिए हुए पैसे को पर्स के अलावा किसी और स्थान पर रखें।

देवी-देवता की फोटो

    वास्तु शास्त्र की माने तो आपको अपने पर्स में किसी भी देवी-देवता की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। अगर आप पर्स में देवी-देवता की तस्वीर रखते हैं तो आप पर आर्थिक तंगी आ सकती है और जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मृत्य व्यक्ति की फोटो

    वास्तु शास्त्र की माने तो अपने किसी करीबी जिसकी मृत्यु हो गई है, उनकी फोटो कभी भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि अगर आप किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर पर्स में रखते हैं तो आपको विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिक्कों को नोटों के साथ

    अगर आप पर्स में पैसों को किसी भी तरह से रख देतें हैं या पर्स में सिक्कों को नोटों के साथ रखते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, और पैसों का आगमन कम हो जाता है।

नुकीली चीजें

    नुकीली चीजें कभी भी पर्स में नहीं रखनी चाहिए। इससे दुर्भाग्य को न्योता देना माना जाता है। इसके कारण जीवन में धन की हानि होने लगती है और इससे नकारात्मकता को बढ़ावा भी मिलता है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छा लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।