ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
Megha Jain
2023-02-10,18:52 IST
www.herzindagi.com
महिलाओं को अलग-अलग रंग की लिपस्टिक का खासा शौक होता है। उसमें भी खास-तौर से ऑनलाइन शॉपिंग का। लेकिन, लिपस्टिक ऐसी चीज है जिसे ऑनलाइन खरीदते वक्त काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। चलिए, आप भी वो बातें जान लें -
साइज पर दें ध्यान
ब्रैंड्स वाली लिपस्टिक में उसका वजन लिखा होता है। इससे अंदाजा लगाना आसान है कि वे कितनी बड़ी होगी। कई बार फोटो में 4 से.मी. की दिखती है असल में 2 से.मी. रह जाती है।
एक्सपायरी डेट देखें
लिपस्टिक की एक्सपायरी डेट जरूर देखें। ऑर्डर के दौरान प्रॉडक्ट की डीटेल्स अलग से लिखी होती हैं, जहां आप उसके एक्सपायर होने की डेट देख सकती हैं।
जरूरी है कोड
हर लिपस्टिक के शेड का अलग कोड होता है और ये ब्रैंड के हिसाब से अलग-अलग होता है। इसलिए अपनी फेवरिट लिपस्टिक ऑर्डर करने पर उसका कोड जरूर नोट करके रखें।
वेबसाइट ध्यान से चुनें
गूगल पर दर्जनों में वेबसाइट्स का ऑप्शन होता है। इसलिए, ऐसी वेबसाइट चुनें जो विश्वसनीय हो। अगर किसी तरह का डाउट हो तो किसी से सलाह लें।
रिव्यू पढ़ें
लिपस्टिक सिलेक्ट करके उसका रेट, एक्सपायरी डेट देखने के बाद रिव्यू भी जरूर पढ़ लें। इससे प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी के साथ डिलीवरी स्टैंडर्ड वगैराह का भी पता चलता है।
लिपस्टिक कलर
अगर आपका कूल टोन है तो पिंक और बैरी जैसे कलर्स खरीदें। वहीं वॉर्म टोन होने पर ब्राउन, ऑरेंज और कोरल लिपस्टिक खरीदें।
ब्रैंड का रखें ध्यान
लिपस्टिक खरीदते वक्त ब्रैंड का ध्यान रखें। ब्रैंड की लिपस्टिक न होने पर आपकी स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए, ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें।
अगर आपको भी अच्छी लिपस्टिक चाहिए तो, ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें वरना आपके साथ धोखा हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com