ये सपने देते हैं धन हानि के संकेत
Samvida Tiwari
2023-01-27,16:58 IST
www.herzindagi.com
हो सकता है कि किसी सपने का कोई ख़ास मतलब हो और ये किसी भविष्य की घटना का संकेत हों। कई बार सपने में कुछ ऐसी चीजें दिखती हैं जो आपके लिए धन हानि के संकेत हो सकते हैं।
कुछ सपने धन हानि के संकेत
कई बार कुछ सपने इस बात को भी दिखाते हैं कि हमारे आने वाले समय में धन की हानि हो सकती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें उन सपनों के बारे में।
किसी करीबी की मृत्यु
सपने में यदि आप किसी करीबी की मृत्यु देखते हैं तो ये भविष्य में आपके लिए बीमारी या धन हानि के संकेत हो सकते हैं।
ऊंचाई से गिरने का सपना
गिरने के सपने अक्सर नियंत्रण खोने के डर से उत्पन्न होते हैं। ऐसा कोई भी सपना आपके करियर में आने वाले कुछ नकारात्मक बदलावों की और संकेत करता है।
चावल का ढेर देखना
यदि आप सपने में चावल का ढेर देखते हैं तो यह आपके लिए धन हानि का संकेत है। ऐसा सपना दिखाता है कि आपकी जमा पूंजी जल्द ही किसी गलत हाथ में जाने वाली है।
पानी में डूबने का सपना
पानी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है ऐसा सपना दिखाता है कि आप भावनाओं में डूबकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं जो धन हानि का संकेत देते हैं।
स्मार्ट फ़ोन
यदि आप ऐसा कोई भी सपना देखते हैं तो आपको अपना धन कहीं भी सोच समझ कर खर्च करना चाहिए। ये आपके जीवन में किसी अनमोल वस्तु के खोने के भी संकेत देता है।
किसी चीज से भागने का सपना
यदि आप सपने में किसी चीज से भाग रहे हैं,तो आपका अवचेतन मन आपके रिश्तों में आने वाली किसी समस्या का संकेत दे रहा है।
दांत टूटने का सपना
दांत टूटने का सपना आपके लिए धन हानि के संकेत देता है। ऐसा सपना किसी करीबी की खराब सेहत का संकेत भी हो सकता है।
यदि आपको ऐसे कोई भी सपने आते हैं तो ये भविष्य की किसी घटना की ओर इशारा करता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com