सर्दियों में ऐसे करें अपने तुलसी के पौधे की देखभाल
Nikki Rai
2022-12-07,16:44 IST
www.herzindagi.com
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत विशेष महत्व है। सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे को बहुत अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है, वरना पौधा सूखने लगता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का सूखना बहुत अशुभ माना जाता है। आइए जानें तुलसी के पौधे की देखभाल के टिप्स-
ना डालें ठंडा पानी
सर्दी के मौसम में तुलसी में एकदम ठंडा पानी ना डालें। थोड़ा गुनगुना पानी और दूध मिलाकर उसमें डालें। इससे पौधे में नमी बनी रहती है। ध्यान रहे गरम पानी या एकदम ठंडा पानी डालने की गलती ना करें।
मंजरी को हटा दें
तुलसी की मंजरी जब भी सूखने लगे, उसे पौधे से हटाकर अलग कर दें। ऐसा माना जाता है जिन घरों में तुलसी पर सूखी मंजरी लगी रहती है, उस घर के लोग मानसिक रोगों से घिरे रहते हैं। इस मंजरी को आप पर्स में रख सकते हैं।
हल्की सी गुणाई करें
सर्दियों के मौसम में तुलसी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधे की जड़ के आस-पास हल्की सी गुणाई कर दें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार जरूर करें।
उढ़ाएं चुनरी
अपने तुलसी के पौधे को शीत लहर से बचाने के लिए आप उसे चुनरी उढ़ा दें। इससे आपका पौधा सुरक्षित रहेगा।
ओस से बचाएं
सर्दियों के मौसम में गिरने वाली ओस से तुलसी के पौधे को बचाना जरूरी है। ऐसे में आप चाहें, तो पौधे के ऊपर कोई शेल्टर लगवा सकते हैं।
मिट्टी और बालू का सही अनुपात
तुलसी के पौधे को रोंपते हुए मिट्टी और बालू का सही अनुपात जरूर रखें। पौधे में ज्यादा पानी डालने से उसकी जड़े गलने लगती हैं।
हल्दी का घोल
सर्दियों के मौसम में अपने तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए आप उस पर हल्दी के घोल का छिड़काव कर सकते हैं। इससे पौधा हरा-भरा बना रहेगा।
अगर आप भी सर्दियों के मौसम में अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो आप इन टिप्स को आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com