सुष्मिता सेन की करियर जर्नी के बारे में जानें
Smriti Kiran
2022-07-19,16:12 IST
www.herzindagi.com
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने वेब शो आर्या को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह सीरिज से ये कई सालों बाद एक्टिंग में फिर से कदम रखी हैं।
वेब सीरीज आर्या में सुष्मिता का बोल्ड अवतार देखने लायक है। इसमें कई दमदार सीन हैं, जिनमें इनका एक अलग ही लुक देखने को मिलता है।
ऐसे में आइए जानते हैं इस अदाकारा के एक्टिंग करियर के बारे में, जिन्होनें कई बेहतरीन फिल्में की हैं-
मिस यूनिवर्स
सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स हैं, जिनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था।
करियर
यह मशहूर अदाकारा ने सबसे पहले 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद एक तमिल फिल्म में नजर आईं थीं।
फिल्म
इसके बाद सुष्मिता ने कई अच्छी फिल्में जैसे- जोर, सिर्फ तुम, हिंदुस्तान की कसम में काम की हैं।
बीवी नंबर वन
1999 में ये सपोर्टिंग रोल में नजर आईं, जिसमें लोगों ने इन्हे खूब पसंद किया। इनकी ये फिल्म खूब चली थी।
इन फिल्मों में दिखीं
इसके अलावा सुष्मिता ने फिजा, आंखें, फिलहाल, आगाज, समय, मैं हूं ना, बेवफा, चिंगारी, कर्मा औऱ होली, दुल्हा मिल गया, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्में की हैं।
ब्रेक
सुष्मिता ने 2015 में Nirbaak नाम की एक बंगाली फिल्म की थीं। इसके बाद इन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
कमबैक
वहीं 2020 में सुष्मिता ने आर्या वेब सीरीज से कमबैक किया है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। लोगों ने इनके इस लुक को खूब पसंद किया।
एक्टिंग लाजवाब
इस सीरीज में सुष्मिता का बॉल्ड लुक, स्टाइल व एक्टिंग को देखकर लोगों ने खूब तारिफ की है।
कमबैक को सराहा
सुष्मिता सेन की एक्टिंग को लोगों ने सराहा और इनका ये कमबैक खूब पसंद किया गया।
सीरीज का दूसरा पार्ट
इस दमदार सीरीज के बाद इसका अगला पार्ट का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। अब इसके दूसरे पार्ट को लोग देख पाएंगे।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com