रविवार को करें ये उपाय, सूर्य देव की कृपा से धन पाएं
Megha Jain
2022-12-24,10:06 IST
www.herzindagi.com
हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। इस दिन कुछ उपायों को करके घर में शांति रखी जा सकती है। आइए, नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड, पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानते हैं कि रविवार के दिन कौन-से उपाय आजमाकर धन लाभ प्राप्त किया जा सकता है -
इस पेड़ में जलाएं दीया
रविवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे दीया जलाने से धन-संपत्ति आती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है। इससे रुका हुआ धन भी वापिस मिलता है।
सूर्य को दें अर्घ्य
रविवार को उगते और अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से सारे कम बन जाते हैं और धन की प्राप्ति होती है। ध्यान रखें कि जल के लोटे में सिंदूर और तिल भी डालें।
मछली को दें भोजन
रविवार के दिन नदी या तालाब में रहने वाली मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से लक्ष्मी माता की विशेष कृपा होती है और घर में शांति बनी रहती है।
परिवार के सदस्य एक साथ करें पूजा
रविवार के दिन अगर घर के मंदिर में दीपक जलाकर एक साथ सभी लोग पूजा करते हैं तो, गणपति जी प्रसन्न होते हैं और आर्थिक स्थिति ठीक रहती है।
सूर्य देवता पूजा
रविवार को उगते हुए सूरज को नमक करके तन और मन से आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करने से सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति होती है।
गाय को खिलाएं रोटी
गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। इस दिन उन्हें रोटी खिलाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। ऐसा करने से घर भी धन-धान्य से भरा रहता है।
नई झाड़ू खरीदें
रविवार के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर की सफाई करने से माता लक्ष्मी धन वर्षा करती हैं। इस दिन घर से झाड़ू हटाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
आप भी रविवार के दिन इन उपायों को करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com