स्टोर रूम से जुड़े वास्तु टिप्स अपनाएं, नेगेटिव एनर्जी दूर भगाएं
Megha Jain
2023-01-26,10:21 IST
www.herzindagi.com
स्टोर रूम घर में बनवाने से उसमें काफी सामान स्टोर किया जा सकता है। लेकिन, कुछ लोग उसमें कबाड़ भरना शुरू कर देते हैं जिससे स्टोर रूम के साथ-साथ पूरे घर में निगेटिव एनर्जी फैलने लगती है। वास्तु शास्त्र में स्टोर रूम को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। आइए उन्हें विशेषज्ञ डॉ. आनंद भारद्वाज से जानते हैं -
कीमती सामान ऐसे रखें
स्टोर रूम की अलमारी खोलते समय उसका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए। उस अलमारी में स्फटिक या धातु का बना श्रीयंत्र अवश्य रखें।
अलमारी का रंग
स्टोर रूम की अलमारी का रंग काला नहीं होना चाहिए। इसे आप ब्राउन, ग्रे, व्हाइट या कोई और कलर का पेंट करा सकते हैं।
येलो लाइटिंग न करें इस्तेमाल
स्टोर रूम में व्हाइट लाइटिंग का ही इस्तेमाल करें। येलो लाइटिंग का इस्तेमाल करने से नेगेटिविटी बढ़ती है और कमरे में अंधेरे का अहसास होता है।
धन पर पड़ता है असर
स्टोर रूम उत्तर या पूर्व में बने बोने से घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई और धन पर भी उल्टा असर पड़ता है।
सीमेंट की स्लैब
स्टोर रूम में बनी स्लैब की सफाई अच्छे से करनी चाहिए। इस पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ाती हैं जो आपके लिए नुकसानदायक है।
स्टोर रूम में न रखें ये सामान
स्टोर रूम की अलमारी में किसी भी तरह की गंदगी और बेकार सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ने लगती है।
स्टोर रूम की दिशा
वास्त के अनुसार, स्टोर रूम को हमेशा दक्षिण या पश्चिम में होना चाहिए। स्टोर रूम की अलमारी की दिशा भी दक्षिण या पश्चिम ही होनी चाहिए।
अगर आपके घर में भी एक स्टोर रूम बना हुआ है तो, इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो ता लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।