बाथरूम व किचन में लगे स्टील के नल को ऐसे करें साफ
Smriti Kiran
2023-02-23,13:34 IST
www.herzindagi.com
किचन और बाथरूम में लगे स्टील के नलों पर जिद्दी दाग लग जाते हैं, जो देखने में गंदे लगते हैं। आप इसे खुद से कुछ ट्रिक्स से साफ कर सकते हैं। आइए जानें कैसे-
सिरके का इस्तेमाल
आधा कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाकर नल में लगा दें। 5-7 मिनट बाद रगड़कर स्क्रबर से साफ कर लें।
नींबू का इस्तेमाल
अगर दाग ज्यादा है तो नींबू के रस में सिरका मिलाकर नल पर स्प्रे करें और 10 मिनट तक लगा रहने के बाद रगड़कर साफ कर लें।
गर्म पानी और नींबू का रस
गर्म पानी में नींबू का रस और डिशवॉश लिक्विड मिलाकर स्पॉन्ज या फिर स्क्रबर की मदद से स्टील नल को साफ करें। नल क्लीन हो जाएगा।
नमक का इस्तेमाल
स्टील के गंदे नल या बेसिन पर नमक छिड़ककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर स्पॉन्ज की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
बेकिंग सोडा से करें साफ
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और स्टील के नल पर लगा दें। इसे रातभर लगा ही छोड़ दें और अगली सुबह रगड़कर साफ कर लें।
स्टील का जंग ऐसे करें साफ
अगर स्टील के नल में जंग लग गया है तो चूना में नमक पानी या सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें और नल पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।
अन्य टिप्स-
स्टील के नल पर दाग या जंग जल्दी लगते हैं, इसलिए सप्ताह में एक बार इसे साफ जरूर कर लें। इससे नल पर जिद्दी दाग नहीं लगेंगे।
आप भी घर पर खुद से स्टील के नल साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com